advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 36 लाख का आंकड़ा पार कर गई हैं. देशभर में रोजाना बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर एक केंद्र शासित प्रदेश से आई है. अरब सागर में बसा लक्ष्द्वीप अभी तक कोरोना वायरस महामारी से अछूता है. यहां COVID-19 का एक भी केस सामने नहीं आया है.
केरल में मामले जब बढ़ने शुरू हुए थे, लक्षद्वीप में तभी से स्क्रीनिंग शुरू हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 फरवरी से लक्षद्वीप में हवाई यात्रा से आ रहे पैसेंजर्स की टेस्टिंग शुरू हो गई थी.
लक्षद्वीप प्रशासन ने क्वॉरन्टीन की व्यवस्था केरल के कोच्चि में की है. लक्षद्वीप आने वाले सभी लोगों को पहले कोच्चि में क्वॉरन्टीन होना पड़ेगा. टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही लक्षद्वीप में एंट्री मिलने की व्यवस्था थी. लक्षद्वीप मे केवल तीन हॉस्पिटल हैं, लेकिन इसके बाद भी कोरोना के मामलों को इतना जल्दी नियंत्रण में करना लक्षद्वीप के नागरिकों और प्रशासन की जागरुकता का नतीजा है.
लक्षद्वीप के अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों में भी कोरोना संक्रमण नियंत्रण में दिख रहा था. सिक्किम, नागालैंड और मिजोरम में कुल मामले 1000 से भी कम है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां भी मामलों की संख्या बढ़ती दिखी है. लक्षद्वीप अब भारत में अकेली ऐसी जगह है, जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है.
वहीं, भारत में कोरोना वायरस के केस 37 लाख के करीब पहुंचने वाले हैं. देश में अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कुल केसों के मामले में भारत तीसरे नंबर से हैं. सबसे ज्यादा केस अमेरिका (60 लाख केस) और फिर ब्राजील (39 लाख केस) हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)