advertisement
बिहार की राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास की रौनक बाकी दिनों के मुकाबले अलग होगी.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी इस साल छठ व्रत करेंगी. बिहार में लालू आवास पर सूर्योपासना के पर्व छठ व्रत की देश भर में चर्चा रहती है. राजनीति के गिले-शिकवे भूलकर सभी दल के लोग लालू आवास पहुंचते हैं. लालू प्रसाद का पूरा परिवार भी इस पर्व में शरीक होता रहा है. लालू आवास पर पारंपरिक रीति-रिवाज से छठ मनाया जाता रहा है.
पिछले साल लालू प्रसाद के घर छठ व्रत नहीं हुआ था. हालांकि पिछले साल राबड़ी देवी ने बेटों की शादी के बाद छठ व्रत करने की बात कही थी. उस समय उन्होंने कहा था कि बेटियों की शादी हो जाने के बाद इस पर्व में उनका हाथ बंटाने वाला कोई नहीं है, इस कारण तेजप्रताप और तेजस्वी की शादी के बाद अब छठ करेंगी. अब तक दोनों बेटों की शादी नहीं हुई है, लेकिन लालू परिवार इस पर्व को मनाने की तैयारियों में जुट गया है.
दीपावली के महज छह दिनों बाद मनाए जाने वाले पर्व छठ पूजा को बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है.
-इनपुट IANS से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)