advertisement
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आजकल रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. लालू लंबे समय से बीमार हैं और अब वो अनियंत्रित डायबिटीज के चलते डायबिटिक ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी के शिकार हो गए है. Firstpost में छपी एक खबर के मुताबिक यह बीमारी इतनी खतरनाक है कि अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो धीरे-धीरे रोगी की याद्दाश्त भी जा सकती है.
रिम्स के मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ अशोक प्रसाद का कहना है कि डायबिटिक ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी में चक्कर आने के चलते रोगी के अचानक गिरने का खतरा रहता है. इससे गंभीर चोटें लग सकती हैं. धीरे- धीरे मरीज की मेमोरी भी कम हो जाती है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ ही रहा है. पहले से ही वे किडनी फेल्योर के स्टेज 3 के मरीज हैं. दिल सहित कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर डायबिटीज कंट्रोल नहीं हुआ, तो न्यूरोपैथी रोग बढ़ता चला जाएगा और उनकी याद्दाश्त पर इसका बुरा असर होगा. बताया गया है कि लालू प्रसाद यादव का यूरिन माइक्रो एलबूमिन लेवल भी उच्च स्तर पर है. इंफेक्शन के कारण प्रोटिनयूरिया की भी समस्या है. मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में उनका वॉल्व भी बदला गया है. कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद का फिश्चुला का ऑपरेशन भी हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)