advertisement
चारा घोटाला में दोषी और फिलहाल बेटे की शादी के लिए परोल पर बाहर लालू यादव को हाई कोर्ट से छह सप्ताह की अंतरिम जमानत मिल गई है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को यह जमानत मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है.
आरजेडी चीफ लालू यादव चारा घोटाले के तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराये गए थे. सजा सुनाए जाने के बाद लालू को रांची सेंट्रल जेल भेजा गया था. यहां उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, वह अपने बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन की परोल पर बाहर हैं.
झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव की चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दायर अंतरिम जमानत की याचिका स्वीकार करते हुए इलाज के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी.
अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए बीस अप्रैल को सीबीआई से लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था. हालांकि, देवघर मामले में लालू की नियमित जमानत याचिका 23 फरवरी को खारिज करते हुए अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है. अदालत में लालू को चिकित्सिकीय आधार पर अंतरिम जमानत देने की याचिका दायर की गयी थी जो न्यायमूर्ति अपरेश सिंह की पीठ के सामने आज सुनवाई के लिए आयी.
लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि उन्होंने अदालत में चाईबासा और दुमका कोषागार मामलों में भी अंतरिम जमानत की याचिकाएं दायर की थीं. अदालत ने तीनों मामलों में सुनवाई एक साथ करते हुए लालू यादव को राहत दी है. यादव को इन मामलों में रिहाई की तारीख से छह सप्ताह की राहत होगी, जिससे वह अपना उचित इलाज करा सकें.
लालू यादव को रांची में बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों ने गुरुवार को ही बेटे तेज प्रताप यादव के विवाह में शामिल होने के लिए तीन दिन का परोल दिया था. परोल मिलने के बाद वह गुरुवार शाम अपने पटना स्थित घर पहुंचे थे. परोल के अनुसार, उन्हें 14 मई को वापस न्यायिक हिरासत में लौटना था लेकिन अब उन्हें छह सप्ताह बाद जेल वापस लौटना होगा.
योग गुरु रामदेव पटना पहुंचे हैं. यहां उन्होंने परोल पर रिहा होकर घर आए लालू यादव से मुलाकात की. रामदेव ने लालू से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सबसे पहले में लालूजी को मुबारकबाद देता हूं कि लालूजी को छह हफ्ते की बेल मिली. मैंने उन्हें योग करने और अपना ख्याल रखने की सलाह दी है.’
चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता आरजेडी चीफ लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के शादी समारोह में भाग लेने के लिए तीन दिन की परोल पर गुरुवार शाम पटना पहुंचे. चारा घोटाला मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से लालू पिछले साल दिसंबर से न्यायिक हिरासत में चल रहे थे.
ये भी पढ़ेंः लालू को बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मिली परोल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)