advertisement
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दाहिनी किडनी में स्टोन होने की बात सामने आई है. कुछ दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के चलते लालू को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टरों ने जब लालू प्रसाद का अल्ट्रासाउंड किया, तो उनकी दाहिनी किडनी में स्टोन की पुष्टि हुई. कुछ दिन पहले ही फिस्टुला के ऑपरेशन के बाद लालू यादव ने खांसी की शिकायत की थी.
लालू यादव को रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रखा गया है. सीने में तकलीफ की वजह से लालू को रिम्स में भर्ती कराया गया था. लालू की तबीयत को देखते हुए रिम्स अस्पताल में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसने उन्हें दिल्ली रेफर करने का सुझाव दिया है. ऐसे में इलाज के लिए लालू को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजा जा सकता है. हालांकि अभी इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है.
इस बात का फैसला बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को करना है, जहां लालू अस्पताल में भर्ती होने से पहले सजा काट रहे थे.
लालू की छवि एक लोकप्रिय नेता की रही है. यही वजह है कि लालू जहां भी रहे, लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसका ताजा सबूत अस्पताल के अंदर लालू की ये तस्वीर है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में लालू रिम्स की नर्सों के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिख रहे हैं. लालू फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रिम्स प्रबंधन ने लालू से किसी के मिलने पर सख्ती कर दी है. इसके बाद उनसे मिलने अस्पताल आने वाले नेताओं का पहुंचना कम हो गया है.
ये भी पढ़ें - चारा घोटाले के इन मामलों में लालू को हो चुकी है सजा, पूरा ब्योरा
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)