मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"BJP-RSS घोर आरक्षण विरोधी": किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पुराने तेवर में दिखे लालू

"BJP-RSS घोर आरक्षण विरोधी": किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पुराने तेवर में दिखे लालू

पूर्णिया रैली में Lalu Yadav ने कहा- गोलवलकर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दलित के पहुंचने पर जूता मारने की बात लिखी है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>लालू प्रसाद वर्चुअल माध्यम से महागठबंधन  रैली में शामिल हुए</p></div>
i

लालू प्रसाद वर्चुअल माध्यम से महागठबंधन रैली में शामिल हुए

फोटो- PTI

advertisement

पूर्णिया की रैली में महागठबंधन (Purnia Mahagathbandhan Rally) के सभी सात दलों के बड़े नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सभी नेताओं ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल माध्यम से इस रैली में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लालू ने आरक्षण कार्ड खेलते हुए बीजेपी को आरक्षण का घोर विरोधी बताया और कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग देश में आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं, ऐसे में सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी.

लालू ने अपने संबोधन में कहा कि

इस बात काफी खुशी है कि पूर्णिया में महागठबंधन के सभी दलों के लोग एक मंच पर नजर आए. यही एकजुटता इस बात को साबित करेगी कि लोकसभा का जो चुनाव होने वाला है उसके लिए महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है.

लालू ने कहा कि साल 2014 के चुनाव में ही उन्होंने यह घोषणा किया था कि अगले चुनाव में भारत रहेगा या टूटेगा. आठ साल के बाद देश की जो हालत हो गई है उसे सभी लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की लगत नीतियों के कारण आझ देश टुकड़े टुकड़े होने की कगार पर पहुंच चुका है

लालू ने आगे कहा कि बीजेपी कोई पार्टी नहीं है बल्कि आरएसएस का मुखौटा है और बीजेपी RSS आरक्षण के घोर विरोधी हैं. देश की तानाशाह सरकार के कारण गरीबी और लाचारा चरम पर पहुंच गया है. आरएसएस जो चाहता है वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या हो रही है और किसी का सम्मान नहीं बचा है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा

लालू ने कहा कि देश को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. सभी एकजुट रहेंगे तो किसी में हिम्मत नहीं है कि वह देश को तोड़ सके लेकिन अगर कमजोर पड़ गए तो देश नहीं बचेगा. बिहार में आरएसएस के रथ को रोकने का काम हमने किया था. बिहार जब-जब करवट बदलता है तो इसका असर देश के ऊपर होता है. गोलवरकर की किताब बंच ऑफ थॉट में जो दो खतरनाक बातें लिखी गई हैं वह उनके खून और जेहन में है.

बीजेपी RSS की किताब पर करती है काम

आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी उसी आरएसएस की किताब पर काम करती है और आरएसएस-बीजेपी का यही असली रूप है.

"ये जो RSS है यह गुरु गोलवलकर की पार्टी है. गोलवलकर ने 'बंच ऑफ थॉट्स' में दो खतरनाक बात लिखे हैं. उन्होंने लिखा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में अगर कोई दलित पहुंच जाए पूजा करने तो उसको जूते से मारकर बाहर करो. इसके अलावा लिखा है आरक्षण को समाप्त करना चाहिए, इसमें बदलाव करना चाहिए. आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है, ये है RSS और BJP का असली चेहरा".
लालू यादव

उन्होंने आगे कहा लालू और नीतीश एक हो गए हैं और कोई भी किसी तरह के भ्रम में नहीं रहे, हमारा गठबंधन विचारधारा का है. हमने हमेशा साथ रहने का संकल्प लिया है और देश और लोकतंत्र बचेगा तभी कोई भी दल राजनीति कर सकेगा. आने वाले 2024-25 के चुनाव में सारे रिकॉर्ड को तोड़ देना है. 2015 में जो रिकॉर्ड बनाया था उस रिकॉर्ड को 2024-25 में तोड़ देना है और उससे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाना है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT