advertisement
बिहार में हर मोर्चे और मुद्दे पर लालू यादव और नीतीश कुमार की जुगलबंदी देखने को मिल रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के नौजवानों को राज्य में आरक्षण दिए जाने की मांग की है. उन्होंने नौकरियों और एजुकेशनल इंस्टीच्यूट में दाखिला मामले में 80 फीसदी आरक्षण दिए जाने का मुद्दा उठाया है.
लालू यादव की इस मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी सहमति जताई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह मुद्दा ‘संदर्भ से बाहर’ नहीं है. अगर गंभीर विचार-विमर्श के बाद सभी पार्टियों के बीच आम सहमति बनती है तो इस दिशा में कदम उठाये जा सकते है.
वह और उनकी पार्टी बहुत हद तक इस बात के पक्ष में हैं कि बिहार के निवासियों को राज्य की नौकरियों में वरीयता मिलनी चाहिए.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने स्थानीय आरक्षण की वजह से बिहारियों के दूसरे राज्यों की नौकरियों से वंचित रह जाने और राज्य में उच्च योग्यता वाली कुछ नौकरियों के मामले में नुकसान की स्थिति में रहने को लेकर चिंता जताई थी.
विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण मुद्दे का समर्थन किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि वह लालू की बात का समर्थन करते हैं. लालू ने बहुत अच्छी बात कही है. बिहारवासियों को 80 प्रतिशत नहीं बल्कि 90 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)