सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

लता मंगेशकर को COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 11 जनवरी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सिंगर लता मंगेशकर का निधन</p></div>
i

सिंगर लता मंगेशकर का निधन

फोटो:Twitter 

advertisement

महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर हो गया. भारत रत्न, स्वर कोकिला, संगीत की मलिका….और न जाने कितने नामों से अपनी आवाज के दम पर करोड़ो दिलों पर राज करने वालीं लता मंगेशकर के निधन की खबर से पूरा देश स्तब्ध है.

लता मंगेशकर को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद 11 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

सुधार के बाद फिर बिगड़ी तबियत

लता मंगेशकर को शुरुआत में वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन जब सुधार के लक्षण दिखे तो उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. 27 जनवरी को, उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया था कि .

“लता दीदी का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के ICU में जारी है. उन्हें आज सुबह एक्सट्यूबेशन (इनवेसिव वेंटिलेटर से बाहर) का ट्रायल दिया गया है. वर्तमान में, वो सुधार के संकेत दे रही हैं, लेकिन डॉ प्रतीत समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहेगी. हम आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए हर एक को धन्यवाद देते हैं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Feb 2022,09:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT