मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व अरुणाचल CM कलिखो पुल के सुसाइड नोट में सनसनीखेज खुलासे

पूर्व अरुणाचल CM कलिखो पुल के सुसाइड नोट में सनसनीखेज खुलासे

कलिखो पुल सुसाइड मामले में जांच एजेंसियों की नजर देश के लीगल कम्युनिटी के चार बेहद जाने-माने सदस्यों पर है

चंदन नंदी
भारत
Published:
अरुणाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कलिखो पुल जिन्होंने 8 अगस्त  2016 को अपने सरकारी आवास पर अत्महत्या कर ली थी (फोटो: हर्ष साहनी /द कि्ंवट)
i
अरुणाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कलिखो पुल जिन्होंने 8 अगस्त 2016 को अपने सरकारी आवास पर अत्महत्या कर ली थी (फोटो: हर्ष साहनी /द कि्ंवट)
null

advertisement

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के 60 पेज के सुसाइड नोट के कारण दो केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजर देश के लीगल कम्युनिटी के चार बेहद जाने-माने सदस्यों पर है. पिछले साल 7 अगस्त को लिखे गए इस नोट में पुल ने कथित तौर पर उनसे करोड़ों की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया था.

पुल के विस्फोटक सुसाइड नोट की एक कॉपी द क्विंट के पास है. इनमें चार लीगल ऑफिशियल्स का जिक्र है, जिनमें से दो अभी भी सेवारत हैं और दो रिटायर हो चुके हैं. नोट को हिंदी में टाइप किया गया है और इसके हर पेज पर पुल के दस्तखत हैं. इसके जरिये उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों और देश के लीगल सर्किल के कुछ लोगों के कथित करप्शन को सामने लाने की कोशिश की है.

20 फरवरी 2016 को पुल अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसमें कांग्रेस के कुछ बागियों और बीजेपी ने उनकी मदद की थी. उनकी सरकार की वैधानिकता पर सवाल उठाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 13 जुलाई 2016 को पुल के खिलाफ फैसला सुनाया और उनकी सरकार निरस्त कर दी थी. सुसाइड नोट में पुल ने आरोप लगाया है कि उनके हक में फैसला देने के लिए उनसे कथित तौर पर रिश्वत मांगी गई थी.

रिश्वत की मांग और राजनीति में मात खाने के कुछ हफ्ते बाद पुल ने 8 अगस्त 2016 को इटानगर के अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 

ईडी के छापे से नई जानकारी सामने आई

पुल के सुसाइड नोट के अलावा, एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने दिल्ली में रहने वाले एक वकील और एक टॉप लॉ ऑफिशियल के वकील बेटे के बीच रिश्तों का पता लगाया है. पिछले साल दिल्ली के इस वकील ने 125 करोड़ रुपये की इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की थी. उन्हें दिसंबर 2016 में नोटबंदी के बाद कथित तौर पर 70 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. ईडी ने गिरफ्तारी के बाद वकील से पूछताछ के दौरान यह सूचना जुटाई है.

गिरफ्तार वकील का घर ग्रेटर कैलाश में है. पिछले साल 10 दिसंबर को यहां छापा पड़ा था. ईडी अधिकारियों को इस छापे में 14 करोड़ का कैश मिला था. इसमें 2 करोड़ रुपये 2,000 के नए नोट में थे. दिल्ली के वकील असल में चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, जहां उनके पिता कभी हाईकोर्ट के जज थे. ऐसी जानकारी मिली है कि वकील ने कहा कि बरामद किया गया कैश उनके क्लाइंट का है.

हालांकि, उनसे पूछताछ में एक नाम सामने आया, जिनके पिता लीगल कम्युनिटी की जानी-मानी शख्सियत हैं. यह जानकारी मिलने के बाद ईडी के अधिकारी दंग रह गए. एक सरकारी सूत्र ने बताया:

‘यह गोपनीय जानकारी है. लीगल कम्युनिटी के दिग्गज नाम के बेटे से जुड़ी कुछ जानकारी हाई लेवल पर दी गई है.’

सुसाइड नोट क्यों महत्वपूर्ण है?

द क्विंट ने कलिखो पुल से रिश्वत की मांग वाले मामले में वकील के बेटे की कथित भूमिका की पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि सीबीआई के पास भी यह जानकारी है. हालांकि द क्विंट लीगल कारणों से इस शख्स का नाम या अन्य चार सीनियर लॉ ऑफिशियल्स के नाम सार्वजनिक नहीं कर रहा है.

सुसाइड नोट की इसलिए ज्यादा अहमियत है, क्योंकि इसे मरने वाले का आखिरी बयान माना जा सकता है और इस वजह से इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांच सितारा होटल में मीटिंग

सुसाइड नोट में एक अन्य जाने-माने लीगल ऑफिशियल के भाई का नाम भी है, जिसने कथित तौर पर पुल से रिश्वत के तौर पर बड़ी रकम की मांग की थी. नोट में लिखा है, ‘वही Xxxxxxx Xxxxx के भाई ने मुझे 37 करोड़ रुपये की मांग की थी.’ एक उच्च सूत्र ने बताया कि जाने-माने लीगल ऑफिशियल के भाई ने पुल के दो करीबी लोगों से संपर्क किया और रिश्वत की मांग की.

सूत्र ने बताया कि पुल के दो सहयोगी लीगल ऑफिशियल के भाई से दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मिले थे, जहां पैसे की मांग की गई थी.

इस सुसाइड नोट में पुल ने ‘न्यायपालिका पर भरोसा खत्म होने’ की बात भी की है. उन्होंने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट का राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला गलत था.

पुल लिखते हैं, ‘मेरे सहयोगी और मुझसे कई बार संपर्क किया गया कि इस मामले में फैसला मेरे हक में आ सकता है, लेकिन इसके लिए 86 करोड़ रुपये देने होंगे.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अरुणाचल प्रदेश के कई नेता भ्रष्ट हैं. इनमें राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री और कई मंत्री शामिल हैं.

पुल के रिश्तेदारों को धमकी

संपर्क करने पर अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा ने द क्विंट को बताया, ‘मैंने इस नोट को पढ़ा है’ और इसमें ‘लीगल कम्युनिटी के जाने-माने लोगों और एजेंट्स की तरफ से पुल से रिश्वत की मांग’ का जिक्र है.

राजखोवा को पुल की आत्महत्या के कुछ ही हफ्तों बाद पद से हटा दिया गया था. जब उनसे यह पूछा गया कि टॉप लॉ ऑफिशियल के वकील बेटे का नाम भी इस नोट में है, तब राजखोवा ने कहा, ‘'मुझे बताया गया है कि उनका और कुछ अन्य लोगों के नाम इसमें हैं.’'

अरुणाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री कलिखो पुल जिन्हें ईटानगर में 8 अगस्त 2016 को अपने सरकारी आवास में पंखे से लटका पाया गया था (फोटो: आईएएनएस)

प्रधानमंत्री को भेजी गई रिपोर्ट की अनदेखी हुई?

राजखोवा के मुताबिक, उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भेजी गई स्पेशल रिपोर्ट में पुल की ‘संदिग्ध मौत’की सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा, ''अरुणाचल प्रदेश में हुए घोटालों और पुल की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया.''

राजखोवा ने दावा किया,''सच तो यह है कि मुझे बलि का बकरा बनाया गया और दबाव डालकर इस्तीफा दिलवाया गया.''

पुल की आत्महत्या इसलिए सनसनीखेज है, क्योंकि इसके दो महीने बाद ईटानगर में पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले के केयरटेकर सुशील बर्मन का शरीर उस कमरे के सामने वाले रूम में लटकता मिला, जिसमें पुल ने कथित तौर पर खुदकुशी की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT