advertisement
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 13 साल एक दलित छात्रा द्वारा दुष्कर्म का विरोध करने पर 16 साल के लड़के ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. हादसे में पीड़िता बुरी तरह से झुलस गयी. खुजनेर पुलिस थाना निरीक्षक इन्द्रराज सिंह ने बताया, ‘‘पीड़िता कक्षा छह की छात्रा है. शनिवार को जब वह घर में अकेली थी तभी 16 वर्षीय आरोपी लड़का जबरन उसके घर में घुस आया और दुष्कर्म की कोशिश की.'' उन्होंने बताया कि जब छात्रा ने शोर मचाकर इसका विरोध किया तो आरोपी ने घर में रखा मिट्टी का तेल उसके ऊपर डाल कर आग लगा दी.
आरोपी आग लगाने के बाद मौके से फरार हो गया था. उसे पकड़ लिया गया है. घटना में लड़की 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गयी और राजगढ़ के जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 354, 450 और अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल से लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद नवीद जट के फरार होने की घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को अपने हाथ में ले ली. एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल से जट के भाग जाने के संबंध में मामला दर्ज किया है. एनआईए ने बताया कि श्रीनगर जिले के करण नगर में स्थानीय पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी.
6 फरवरी को जब जट को इलाज के लिए जम्मू कश्मीर की श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल लाया गया था तब उसके साथ आयी पुलिस टीम पर लश्कर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इन हमलावरों ने जट को एक पिस्तौल दी, जिससे उसने दो पुलिसकर्मियों- मुश्ताक अहमद और बाबर अहमद को मार डाला और हमलावरों के साथ भाग गया. नवीद जट दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में 2014 में पकड़ा गया था. वह पाकिस्तान का नागरिक है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में पति के दूसरे निकाह से नाराज पत्नी ने सिलबट्टे से पति के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना किला थानाक्षेत्र के बाकरगंज में घटी. सोते हुए वसीम उर्फ पप्पू पर उसकी पत्नी ने हमला किया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, चार दिन पहले ही वसीम की पत्नी बबली को यह पता चला था कि उसने दूसरा निकाह कर लिया है. इसे लेकर बबली और वसीम में कहासुनी हुई. नाराज बबली ने सोते हुए वसीम के सिर पर सिलबट्टे से वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद बबली ने पति वसीम के भाइयों को यह कहकर बुला लिया कि गिरने से वसीम की मौत हो गयी. उसने पति की लाश को दफनाने की तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. बबली से वसीम का निकाह 27 साल पहले हुआ था. उनके तीन बच्चे हैं.
मुंबई में चार व्यक्तियों द्वारा हमला किये जाने और इनमें से एक आरोपी के जूते पर थूक चाटने के लिए मजबूर किये जाने के बाद 35 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार रात दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके में एक बाजार के नजदीक चार लोगों ने कासिम शेख पर हमला किया. घटना के दौरान एक आरोपी ने अपने जूते पर थूक दिया और शेख को इसे चाटने को मजबूर किया. शेख ने हमलावरों के चंगुल से खुद को छुड़ाया. लेकिन अपमान का बोझ सहन नहीं कर पाने की वजह से उसने शनिवार सुबह कफ परेड इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस ने शेख के घर से एक कथित सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने चारों हमलावरों का नाम लिया और इस कदम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इस्माईल शेख (47), अकबर शेख (35), करिया पावसे (35) और अफजल कुरैशी (44) को गिरफ्तार कर खुदकुशी के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नोएडा के कासना क्षेत्र के स्वर्ण नगरी में तीन लोगों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गयी है. थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश वर्मा ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को स्वर्ण नगरी के एक फ्लैट में रहने वाली महिला सोनिया ने शनिवार को अपने घर बुलाया.
आरोप है कि सोनिया ने महिला को सुमित, प्रिंस और काले नामक तीन व्यक्ति के हवाले कर दिया. तीनों ने उसके साथ मारपीट करके उससे सामूहिक बलात्कार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सबूत हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)