advertisement
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से देश का हर नागरिक दुखी है. मुझे ऐसा दिखाई दे रहा है कि लोगों को 2024 का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और किसी भी समय देश में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं.
इस्तीफे की अटकलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दलों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है.
NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री,नवाब मालिक ने बीजेपी और NCP में गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि संघ के राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रवाद में ज़मीन आसमान आ अंतर है.राजनीति विचारों के आधार पर होती है और ये दोनों कभी साथ नहीं आ सकते.
10 जनपथ के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज ही पंजाब कांग्रेस संकट के समाधान को लेकर घोषणा हो सकती है.नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने के साथ-साथ 4 कार्यकारी अध्यक्षों के नियुक्ति की भी खबर है.
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. इसमें प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और महासचिव दिनेश कुमार के अलावा दूसरे नेता भी मौजूद थे.
NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दिल्ली में हुई यह मुलाकात एक घंटे चली. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस मुलाकात का उद्देश्य क्या था.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद येदुरप्पा ने कहा कि राज्य में पार्टी के विकास पर चर्चा करने के लिए वे नड्डा से मिले थे.
अमेरिकी नेवी ने भारतीय नेवी को सिकोर्स्की MH-60R मल्टी रोल हेलिकॉप्टर सौंप दिए हैं. अमेरिकी नेवी ने सान डिएगो स्थित नॉर्थ आइलैंड नवल एयर स्टेशन पर यह हेलिकॉप्टर भारतीय नेवी को सौंपे.
टोकियो ओलंपिक के आयोजकों का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक विलेमें कोविड-19 का पहला मामला सामने आ गया है. न्यूज एजेंसी AFP ने यह सूचना दी है. बता दें ओलंपिक को 2020 में कोरोना के चलते टाल दिया गया था, जिसके बाद अब ओलंपिक कराया जा रहा है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 560 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल भारत में 4,24,025 सक्रिय मामल हैं. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी हो गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मिलिटेंट ने बीजेपी नेता के बेटे को गोली मार दी है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.
केरल स्थित सबरीमाला मंदिर को 17 जुलाई से 21 जुलाई तक, पांच दिन के लिए खोल दिया गया है. हर दिन ऑनलाइन बुकिंग के जरिए 5000 श्रद्धालु दर्शन करेंगे.
यहां आपको मिलेंगी राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था, मनोरंजन जगत से लेकर खेल की दुनिया तक की बड़ी खबरें. पढ़िए देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें एक ही जगह पर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)