advertisement
देश और दुनिया की हर खबर के लिए लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें. खबर राजनीति से जुड़ी हो या बिजनेस से मनोरंजन की दुनिया से भी हम आपको कराएंगे रूबरू. देश और दुनिया में कोरोना का क्या है हाल, हर खबर की जानकारी लाइव अपडेट्स में पाएं-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी हरियाणा के झज्जर में आज रात 10:36 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.
एविएशन रेगुलेटर डीजीसीआई ने घरेलू उड़ानों के लिए 65% क्षमता के साथ ट्रैवल करने की मंजूरी दे दी है. अब तक सिर्फ 50% पैसेंजर्स के साथ उड़ानों की मंजूरी दी गई थी.
बिहार में सात जुलाई से अनलॉक-4 का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद इसके लिए नई गाइडलाइन का ऐलान किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे."
साथ ही सीएम ने कहा,
सीएम नीतीश ने ये भी बताया कि रेस्टोरेंट और खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा.
पटना में एलजेपी के पूर्व नेता रामविलास पासवान की जंयती पर एलजेपी के संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, "रामविलास पासवान को दूसरा आंबेडकर माना जाता था. मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करें."
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी आज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हुए.
पंजाब में बिजली संकट पर हंगामे के बीच शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.उन्होंने कहा, "यह लुटेरों की सरकार है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस ने हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने हार मान ली है. आज पूरा पंजाब सड़कों पर उतर आया है. बिजली को लेकर अफरातफरी का माहौल है. लेकिन सरकार को लोगों की चिंता नहीं है, वे सिर्फ अपनी पोस्ट बचाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं."
कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "में कोरोना संक्रमण से जितने भी देशों में लोगों की मृत्यु हुई हैं, मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. कोई भी राष्ट्र कितना भी मजबूत क्यों ना हो लेकिन वह इस तरह की महामारी का सामना अकेले नहीं कर सकता है. कोरोना संक्रमण से उभरने के लिए वैक्सीनेशन एक उम्मीद है. हमने शुरू से ही वैक्सीनेशन अभियान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा है. हम सभी को एकसाथ मिलकर आगे बढ़ना होगा."
फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने सोमवार को कहा कि सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. विभाग ने कहा कि सी-130 एच विमान के सभी 96 यात्रियों और चालक दल के सदस्य रविवार को सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष ने मथुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी नेताओं पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस शिविर को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वर्चुअली संबोधित किया था. यूपी कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने पार्टी पदाधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए प्रशिक्षण शिविर छोड़ दिया.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 36.97 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.01 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्रालय
COVID नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली का लाजपत नगर बाजार बंद कर दिया गया है. DDMA में बाजार एसोसिएशन से कहा है कि कारण बताया जाए कि एक्शन क्यों नहीं लिया जाए.
गोवा में रेस्तरां और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है. ये नियम सोमवार से प्रभावी हैं. राज्य में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते रेस्तरां और बार बंद कर दिए गए थे. राज्य प्रशासन द्वारा रविवार देर रात जारी नए एसओपी के अनुसार, बार और रेस्तरां के साथ, आउटडोर स्टेडियम, खेल परिसर और सैलून को भी अनुमति दी गई है. वहीं राज्य स्तरीय कर्फ्यू को भी 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के संबंध में गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा में क़रीब 1,400 करोड़ रुपये के कई छापे मारे.
लखनऊ के मोतीनगर इलाके में एक शेल्टर होम की एक शिक्षिका समेत आठ कर्मचारियों के खिलाफ पांच लड़कियों के फरार होने के बाद मामला दर्ज किया गया है. राजकीय बाल गृह के सहायक अधीक्षक मिथिलेश पाल ने कहा, "लड़कियां रविवार को डाइनिंग हॉल के बेसिन और खिड़की का सहारा लेकर इमारत की छत तक पहुंचने के बाद भाग निकलीं."
भारत में #COVID19 के 39,796 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229 हुई. 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,728 हो गई है. 42,352 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,97,00,430 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 है.
विदेश मंत्री एस.जयशंकर इस हफ़्ते रूस के दौरे पर जाएंगे, उनका ये दौरा 8 जुलाई से शुरू हो सकता है: सूत्र
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: ICMR
ताजनगरी में 100 दिनों से अधिक समय के बाद कोविड-19 का एक भी मामला नहीं पाया गया।.इससे अत्यधिक तनाव वाले चिकित्सा बुनियादी ढांचे को काफी राहत मिली. वैसे, पिछले कुछ दिनों में केवल दो या तीन मामले ही देखे गए.
दिल्ली में आज पेट्रोल 99.86 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 89.36 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 105.92 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 96.91 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 99.84 रु. प्रति लीटर और डीज़ल 92.27 रु. प्रति लीटर है.
पोप फ्रांसिस रविवार को रोम के एक अस्पताल में पेट की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती हुए. बीबीसी ने बताया कि वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने कहा कि जेमेली यूनिवर्सिटी अस्पताल में पोप के बृहदान्त्र यानी कोलोन में सिम्पटोमैटिक डायवर्टीकुलर स्टेनोसिस बीमारी के इलाज के लिए सर्जरी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे, इसकी घोषणा रविवार को की गई. पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, श्री नरेंद्र मोदी कल, 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे.