LIVE | CoWin पर 3 घंटे में 80 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें- भारत में कैसे कोरोना ने मचा रखा है कोहराम, तो 4 राज्यों में क्या है चुनाव का माहौल? राजनीति की दुनिया से लेकर मनोरंजन का तड़का. आप सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. हर छोटी-बड़ी खबर पर रहेगी हमारी नजर आपको हर खबर की जानकारी और उसके अपडेट्स मिलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

CoWin पर 3 घंटे में 80 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

18-44 साल तक की उम्र के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हुआ है. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के सिर्फ 3 घंटे में ही 80 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है.

TMC बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रता मंडल को किया गया हाउस अरेस्ट

बंगाल चुनाव में 29 अप्रैल को चौथे चरण की वोटिंग होना है. इसके पहले TMC बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रता मंडल को 30 अप्रैल तक के लिए हाउस अरेस्ट किया गया है.

यूपी बीजेपी के एक और विधायक का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश विधानसभा के केसर सिंह का निधन कोरोना की वजह से हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की है.

18+ के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन CoWin पर शुरू, सर्वर डाउन

18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन जिस कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है उसका सर्वर डाउन होने की शिकायतें आ रही हैं.

महाराष्ट्र में भी 18+ लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन फ्री

उद्धव कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि महाराष्ट्र राज्य के 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को सरकार फ्री में कोरोना वैक्सीन देगी.

पश्चिम बंगाल में आठवें और अंतिम चरण के मतदान की तैयारी

पश्चिम बंगाल में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए मालदा में तैयारियां चल रही हैं.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा-

प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, यह पूरे 24 घंटे के लिए है. इस कंट्रोल रूम से प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है.

यूपी के मिर्जापुर में घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 की मौत

यूपी के मिर्जापुर में घर की छत गिरने से तीन बच्चों और उनकी मां समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई. एक का शव अब भी मलबे से निकाला जाना है. मिर्जापुर के डीएम ने बताया कि पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी

SC का फैसला-सिद्दीकी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि सिद्दीकी कप्पन का इलाज दिल्ली में होगा और जब वह ठीक हो जाएं तो मथुरा जेल में शिफ्ट किया जाएगा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का ऐलान

राज्य में 29 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति रहेगी. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा. कैसिनो, होटल और पब बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं के लिए सीमाएं खुली रहेंगी.

कोरोना पॉजिटिव डिप्टी सीएम अस्पताल में हुए भर्ती

कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पीजीआई में भर्ती कराया गया है, उन्हें मंगलवार देर शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहले से ही अस्पताल में एडमिट हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना

कोरोना वायरस के 73.59% नए मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड का मुंबई में निधन

कांग्रेस के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड का मुंबई में निधन हो गया. आज सुबह 10 बजे मुंबई में आखरी सांस ली. उनकी उम्र 80 साल थी. मुंबई के धारावी से तीन बार विधायक रह चुके है और दक्षिण मध्य मुंबई चुनाव क्षेत्र से दो बार सांसद. 1999 से 2004 के कार्यकाल के बीच वे विभिन्न विभाग जैसे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सामाजिक न्याय, श्रम, उच्च और तकनीकी शिक्षा के मंत्री भी रह चुके है. 2017 से 2020 तक उन्होंने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी. सोनिया और राहुल गांधी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे.

कोविड पर योगी की बैठक

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-11 के साथ बैठक की.

श्रीनगर में इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस की दूसरी वेव का सामना करने के लिए श्रीनगर में एक इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है, सेंटर के इंचार्ज ने बताया, "ज़िला प्रशासन की तरफ से यहां पर सेंटर बनाने का आदेश है. यहां 110 बेड लगाए जाएंगे.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हुई. 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है,

मऊ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया

उत्तर प्रदेश: मऊ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया. SP ने बताया, "बदमाश लालू यादव की घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोलियां लगीं, जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी.

कोविड प्रभावित कर्नाटक में 14 दिनों का लॉकडाउन शुरू

कर्नाटक में महामारी की दूसरी लहर फैलने के बीच 14 दिनों की तालाबंदी मंगलवार रात 9 बजे से शुरू हो गई, जो 12 मई को सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. राज्यभर में कोविड के फैलाव की चेन को तोड़ने और कोविड मामलों की संख्या को कम करने के लिए 12 मई की सुबह तक जारी रहेगा.

हरियाणा को ऑक्सीजन

हरियाणा सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार ने हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया

असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के झटके

आज सुबह 7:51 बजे असम के सोनितपुर में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी

भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए आगरा से रांची एयरलिफ्ट किया गया टैेकर

उत्तर प्रदेश: ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर को भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए आगरा से रांची एयरलिफ्ट किया गया.

ठाणे के अस्पताल में आग

महाराष्ट्र: ठाणे के मुंबरा में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग लगने से 4 मरीजों की मौत हो गई. आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाने लगा, इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई. दमकल की गाड़ियां फिलहाल मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 229 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 229 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,742 है, जिसमें 986 सक्रिय मामले, 4,743 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.

Published: 28 Apr 2021,08:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT