Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: रद्द हुई 50 Cr. डॉलर की डील;  जन्मदिन पर शहीद हुआ BSF जवान

Qबुलेट: रद्द हुई 50 Cr. डॉलर की डील;  जन्मदिन पर शहीद हुआ BSF जवान

पढ़िए गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रद्द हुई 50 Cr. डॉलर की डील;  जन्मदिन पर शहीद हुआ BSF जवान
i
रद्द हुई 50 Cr. डॉलर की डील;  जन्मदिन पर शहीद हुआ BSF जवान
(सांकेतिक तस्वीर :AP)

advertisement

पाकिस्तान की गोलीबारी में जन्मदिन पर ही बीएसएफ जवान शहीद

पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. गोलीबारी में बुधवार को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. जवान की पहचान 173वीं बटालियन के आर. पी. हंजरी के रूप में हुई है. आर. पी. हंजरी का बुधवार को ही जन्मदिन भी था.

बुधवार शाम करीब चार बजे हाजरा पाकिस्तानी सीमा की ओर से हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी की थी.

इस्राइली कंपनी के साथ रद्द हुआ 50 करोड़ डॉलर का रक्षा सौदा

भारत ने इस्राइल के साथ किए 50 करोड़ डॉलर के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'स्पाइक' से जुड़े रक्षा सौदे को रद्द कर दिया है. इस्राइल की एक शीर्ष हथियार कंपनी ने इसकी पुष्टि की है.

राफेल अडवांस डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड के प्रवक्ता इशाई डेविड ने कहा, 'राफेल को भारतीय रक्षा मंत्रालय से आॅफिशियल नोटिफिकेशन मिली है कि वे स्पाइक की डील को रद्द कर रहे हैं.'

इस्राइली कंपनी ने भारत के इस फैसले पर अफसोस जाहिर किया है. कुछ ही दिनों में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पहली भारत यात्रा पर आने वाले हैं.

भारत में ही स्वदेशी आधुनिक हथियारों के निर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से ये कदम उठाया गया है.

स्पाइक का इस्तेमाल दुनिया भर में 26 देश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि भारत ने रक्षा खरीद के नियमों पर खरा उतरने और लंबी और कठिन प्रक्रिया के बाद इसका चुनाव किया था.

तीन तलाक: आज दोबारा बिल पास कराने की होगी कोशिश

केंद्र सरकार राज्यसभा में एक बार फिर आज तीन तलाक बिल को पास कराने की कोशिश कर सकती है. हालांकि विपक्ष अपने इस रुख पर अड़ी है कि जो बिल सरकार पास कराना चाहती है उसमें तमाम खामियां हैं और उसे सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए.

ट्रिपल तलाक बिल पर बुधवार को हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सरकार ने बिल को सलेक्ट कमिटी में भेजने की विपक्ष की मांग को स्वीकार नहीं किया.

बता दें, सरकार के पास इस बिल को पास कराने के लिए सिर्फ 2 दिनों का समय है. शीतकालीन सत्र 5 जनवरी को खत्म हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरुणाचल में एक किलोमीटर अंदर तक चीनी घुसपैठ, सेना ने वापस भेजा: सूत्र

चीन की एक सड़क बनाने वाली टीम अरुणाचल के तूतिंग इलाके में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ घुसी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते हुई इस घटना में भारतीय सेना ने चीनी टीम को वापस लौटाया.

घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि चीन की सिविलियन टीम ट्रैक अलाइनमेंट के लिए आई थी और भारतीय सेना से सामना होने के बाद वापस लौट गई. चीनी टीम ने रोड बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरण भारतीय इलाके में ही छोड़ दिए.

हालांकि ये इलाका आईटीबीपी के दायित्वक्षेत्र में आता है लेकिन यहां भारी संख्या में आर्मी भी तैनात है. इस संबंध में जब अपर सियांग के डीसी से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह की चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट होने से इनकार कर दिया.

शामली मुठभेड़ः UP पुलिस के घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

यूपी पुलिस के जवान अंकित तोमर की इलाज के दौरान नोएडा के एक अस्पताल में मौत हो गई. अंकित यूपी के शामली जिले में जधेड़ी गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में घायल हो गए थे.

उनके परिवार को 40 लाख और को मां-बाप को 10 लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है.

बता दें, उस मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग का एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2018,06:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT