Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट:PM का हैदराबाद दौरा,UP निकाय चुनाव-अंतिम दौर का प्रचार थमा 

Qबुलेट:PM का हैदराबाद दौरा,UP निकाय चुनाव-अंतिम दौर का प्रचार थमा 

पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें

द क्विंट
भारत
Updated:
Qबुलेट: PM का हैदराबाद दौरा, यूपी में अंतिम दौर का प्रचार खत्म
i
Qबुलेट: PM का हैदराबाद दौरा, यूपी में अंतिम दौर का प्रचार खत्म
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हैदराबाद मेट्रो को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे. पहले चरण में नगोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सर्विस की शुरुआत प्रधानमंत्री दोपहर सवा दो बजे मियापुर स्टेशन पर करेंगे.

उद्घाटन यात्रा के दौरान मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो से जाएंगे और वापस आएंगे. ये प्रोजेक्ट सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट है.

शहर के एक दिवसीय दौरे पर मोदी मंगलवार दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर बेगमपेट हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद जीईसी में शिरकत करने के लिए हवाई मार्ग से हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) जाएंगे.

IND vs SL: वनडे सीरीज के लिए कोहली को आराम, रोहित को मिली कैप्टेंसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट और तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. पिछले कुछ समय से खेलने के चलते विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. विराट की गैरमौजूदगी में ओपनर रोहित शर्मा टीम की कैप्टेंसी संभालेंगे.

इसके अलावा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को नए चेहरे के रूप में टीम में जगह मिली है. मुंबई के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर और सिद्धार्थ टीम में दो नए चेहरे हैं.

तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 10 दिसंबर को होगा.

यूपी: निकाय चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार खत्म, बुधवार को वोटिंग

यूपी के निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम को खत्म हो गया. 29 नवंबर यानी बुधवार को तीसरे दौर में 26 जिलों में वोटिंग होगी.

जिन जिलों में वोट डाले जाएंगे, वे हैं- सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर.

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 22 नवंबर जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को हुआ था. अब 29 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान है. मतगणना 1 दिसंबर को होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'पैडमैन' के लिए 'सुपरहीरो' बने अक्षय, सोनम ने की तारीफ

अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'पैडमैन' के नए पोस्टर में सुपरहीरो के रूप में पोज देते नजर आ रहे हैं, जो सैनिटरी नैपकिन और पीरियड्स मुद्दे पर आधारित है.

अक्षय ने नए पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "गांधी जी के बोल 'जो बदलाव दुनिया में आप देखना चाहते हैं, उसका वाहक बने' की एक बेहतरीन नुमाइंदगी. 'पैडमैन' इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए एक सच्ची प्रेरणादायी कहानी लाई है."

7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को डेप्युटेशन पर दिए जाने वाले भत्ते में भारी बढ़ोतरी की गई है. कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि इस भत्ते को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये मासिक कर दिया गया है. कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘एक ही स्थान पर डेप्युट होने पर भत्ता मूल वेतन का पांच प्रतिशत होगा जो अधिकतम 4,500 रुपये मासिक तक हो सकता है.’ विभाग ने जारी आदेश में कहा कि अगर डेप्युटेशन दूसरे शहर में की जाती है तो भत्ता मूल वेतन का 10 प्रतिशत तथा अधिकतम 9,000 रुपये मासिक होगा.

इसके अनुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ने पर इस भत्ते की सीमा को 25 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. अब तक एक स्थान पर डेप्युटेशन भत्ता मूल वेतन का 5 प्रतिशत और अधिकतम 2,000 रुपये था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Nov 2017,05:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT