Latest News | कश्मीर में आतंकवादियों के 10 सहयोगी गिरफ्तार

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सोमवार को अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि एक संवाद समिति और एक निजी समाचार चैनल के लिए काम करने वाले नूर अल हसन की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनका कैमरामैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह ‘‘निशाना बनाकर की गई हत्या है.'' हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है. खैबर-पख्तूनख्वा पत्रकार संघ ने हमले की निंदा की है. इस साल अशांत प्रांत में पांच पत्रकार मारे जा चुके हैं.

कश्मीर में आतंकवादियों के 10 सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को पुलिस ने दो आतंकी गिरोहों का भंडाफोड़ किया और आतंकियों के 10 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "आतंकवादियों के 10 सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मुहम्मद के दो आतंकी गिरोहों का भंडाफोड़ कर दिया गया."

पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी.

दिल्ली में 10 दिसंबर को मिलेंगे विपक्षी दल

लोकसभा चुनाव से पहले 'महागठबंधन' की तैयारी में जुटे विपक्षी दल 10 दिसंबर को दिल्ली में मिलेंगे. ये बैठक संसद के शीतकालीन सत्र और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से एक दिन पहले होगी. विपक्षी एकता को जमीन पर उतारने के पीछे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का हाथ है, जो मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेता दिल्ली के मध्य स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में होने वाली बैठक में शिरकत कर सकते हैं.

पवार-राणे की मुलाकात, राणे के विपक्षी खेमे में लौटने की अटकलें

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के कांग्रेस के पूर्व नेता नारायण राणे से मुलाकात के बाद 2019 के आम चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री (राणे) के विपक्षी खेमे में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में फिलहाल सिंधुदुर्ग जिले का दौरा कर रहे नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार कांकावली में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी समर्थित राज्य सभा सदस्य राणे के घर पर गए.

राणे ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस छोड़ दी थी और एक नया राजनीतिक दल, महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बनाया था. हालांकि, पवार और राणे अपनी इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं जबकि एनसीपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी कोंकण क्षेत्र के नेता को रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का विकल्प तलाश रही है.

फ्लेयर राइटिंग, नेकॉन पावर को IPO के लिए SEBI की हरी झंडी

पेन विनिर्माता फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और असम की नेकॉन पावर एंड इंफ्रा को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इस तरह अभी तक साल के दौरान 75 कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है.

नेकॉन पावर और फ्लेयर राइटिंग ने सेबी के पास आईपीओ पेपर्स सितंबर में जमा कराए थे. दोनों कंपनियों को क्रमश: 29 नवंबर और 30 नवंबर को इस पर सेबी का अंतिम निष्कर्ष मिला है. आईपीओ या एफपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष अनिवार्य होता है. फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ के तहत 10 रुपये कीमत के 450 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें 330 करोड़ रुपये के नए शेयर और 120 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश होगी.

CBI ने सत्येन्द्र जैन, उनकी पत्नी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

सीबीआई ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन, उनकी पत्नी और कुछ अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपपत्र दायर किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले साल 24 अगस्त को सीबीआई की ओर से मामला दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से एजेंसी को जैन पर अभियोग चलाने की अनुमति मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है.

जैन, उनकी पत्नी पूनम और कुछ अन्य सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया था. मामले में चार कंपनियों- प्रयास इन्फो सॉल्यूशंस, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलयातन प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी हैं.

महेश्वरी चौहान ने महिला स्कीट खिताब बरकरार रखा

राजस्थान की महेश्वरी चौहान ने 62वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप (एनएससीसी) में सोमवार को महिला स्कीट प्रतियोगिता का अपना खिताब बरकरार रखा. महेश्वरी ने पिछले साल की तरह साल भी पंजाब की गनीमत सेखों को पछाड़ा. उन्होंने फाइनल में 52 जबकि गनीमत ने 51 अंक जुटाए. प्रतियोगिता का कांस्य पदक पंजाब की सिमरन प्रीत जोहल को मिला, जिन्होंने बाद में दूसरे प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए.

सिमरन ने महिला टीम, जूनियर महिला और जूनियर महिला टीम में स्वर्ण पदक जीते. सिमरन परिनाज और और गनीमत महिलाओं की स्कीट टीम प्रतियोगिता 342 अंक के साथ टॉप पर रहे. राजस्थान ने इस वर्ग का रजत और तेलंगाना को कांस्य पदक जीता.

सिख विरोधी दंगों के मामलों की SIT के दो सदस्यों की निगरानी पर आपत्ति नहीं: केंद्र

केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के 186 मामलों की निगरानी कर रहे तीन सदस्यीय विशेष जांच दल के एक सदस्य की ओर से असमर्थता व्यक्त किए जाने के कारण उनका स्थानापन्न लाने की आवश्यकता नहीं है.

विशेष जांच दल के सदस्य भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी राजदीप सिंह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए, इसका हिस्सा बने रहने से इंकार कर दिया है.

श्रीलंका की अदालत ने राजपक्षे को प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने से रोका

श्रीलंका की एक अदालत ने सोमवार को महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने से रोक दिया. यह कदम राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के लिए बड़ा झटका है जिन्होंने एक विवादास्पद निर्णय के तहत रानिल विक्रमसिंघे के स्थान पर राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.

कोलम्बो गजट ने खबर दी कि अपीलीय अदालत ने राजपक्षे और उनकी सरकार के खिलाफ नोटिस जारी किया और अंतरिम आदेश दिया जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री, कैबिनेट और उपमंत्रियों के तौर पर काम करने से रोका गया है.

राजपक्षे और उनकी सरकार के खिलाफ 122 सांसदों द्वारा दायर याचिका पर आदेश पारित किया गया. श्रीलंका में 26 अक्टूबर से राजनीतिक संकट चल रहा है जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह राजपक्षे को नियुक्त कर दिया था. सिरिसेना ने बाद में संसद का कार्यकाल खत्म होने से करीब 20 महीने पहले ही उसे भंग कर दिया और चुनाव कराने के आदेश दिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में हाईकोर्ट के लिए 3 जजों ने ली शपथ

उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए नियुक्त तीन जजों ने सोमवार को नैनीताल में शपथ ली. चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन ने जज रमेश चंद्रा खुल्बे, जज नारायण सिंह धानिक और जज रविंद्र मैथानी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इसके साथ ही उत्तराखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.

चीन ने करतारपुर गलियारा खोले जाने का स्वागत किया

चीन ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारा खोले जाने पर हुई अच्छी बातचीत से बीजिंग खुश है.

बीजिंग ने यह भी कहा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच स्थायी संबंध विश्व शांति के लिए बहुत मायने रखते हैं और उसे आशा है कि दोनों पक्ष वार्ता के जरिए अपने मतभेदों को सुलझा सकेंगे.

महाराष्ट्र के ठाणे में श्रमिकों में झड़प के बाद गोदाम में लगा दी आग

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कामगारों के दो ग्रुपों के बीच सोमवार को झड़प के बाद प्लास्टिक सामग्री से भंडारित एक गोदाम में आग लगा दी गयी. भिवंडी निजामपुर नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी दत्ता साल्वी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह भिवंडी बस्ती के राहानल गांव में हुई और दमकल की चार गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया.

घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन गोदाम पूरी तरह खाक हो गया. पुलिस ने बताया कि गोदाम में काम करने वाले लोगों के दो ग्रुपों के बीच झगड़े के बाद आग लगा दी गयी. नरपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एस डी जाधव ने बताया, ‘‘हम मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है और जांच की जा रही है.”

बुलंदशहर में झड़प, इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत

बुलंदशहर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस की फायरिंग में दो लोग घायल भी हो गए. झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना वाली जहग पर भारी पुलिस पहुंच चुकी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलंदशहर में अवैध बूचड़खाने के खिलाफ लोग काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान सोमवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.

प्रियंका-निक की शादी खत्म, जोधपुर से निकले सितारे

सिद्धू ने की कैप्टन अमरिंदर की तारीफ

सिद्धू ने कहा है कि, “ मैली चादर को सबके सामने नहीं धोया जाता है .वो(कैप्टन अमरिंदर) मेरे पिता समान हैं, मैं उन्हें प्यार करता हूं, उनकी इज्जत करता हूं और इस मसले को अपने आप संभाल लूंगा .” ये बयान सिद्धू के उस बयान के बाद आया है कि उनके कैप्टन सिर्फ राहुल गांधी हैं और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के कैप्टन भी राहुल ही हैं. इसके बाद सिद्धू को कांग्रेस सरकार में से ही काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.

जाकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई जनवरी तक टली

गुजरात दंगा मामले में जाकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई जनवरी तक टली. मामले की सुनवाई के दौरान जाकिया जाफरी ने कहा कि उन्‍हें अभी दस्‍तावेज इकट्ठा करने के लिए और समय चाहिए, जिस पर कोर्ट ने तारीख आगे बढ़ा दी

सड़क हादसे में पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रैक्टर और एक ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक तीर्थयात्री रतनगढ़ के मेले में जा रहे थे. सभी पीड़ित भजनपुरा गांव के रहने वाले थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Dec 2018,02:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT