Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: विवेक तिवारी का परिवार CM योगी से मिला, जताया भरोसा

Latest News: विवेक तिवारी का परिवार CM योगी से मिला, जताया भरोसा

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
(फोटोः Quint)

advertisement

जम्मू में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत

जम्मू में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. यह दुर्घटना सोमवार रात को उस समय हुई, जब एक निजी वाहन जम्मू-अखनूर मार्ग पर बठेरा में सामान से लदे ट्रक से टकरा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात जम्मू की बाहरी सीमा पर बट्टारा-कानाचक के पास यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि 20 से 25 साल के पांच युवक अखनूर से जम्मू की ओर जा रहे थे जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई.

अधिकारी ने तीन मृतकों की पहचान मरजली के निवासी राणा प्रताप सिंह (22), धरविंदर सिंह (22) और अखनूर के भुपिंदर सिंह (20) के तौर पर की है. उन्होंने कहा कि चौथे युवक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एस कुमार (25) को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ गोलीकांडः विवेक तिवारी के परिवार ने CM योगी से की मुलाकात

लखनऊ पुलिस के कॉन्स्टेबल की गोली का शिकार हुए विवेक तिवारी के परिवार ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार सुबह विवेक के घर पहुंचे थे. परिजनों से मुलाकात के बाद दिनेश शर्मा विवेक के परिवार को लेकर सीएम आवास पहुंचे. यहां परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

(फोटो: ANI)

राज कपूर की पत्नी कृष्णा का निधन

दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 87 साल थी.

(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

उनके बेटे रणधीर कपूर ने बताया, “आज सुबह पांच बजे मेरी मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उम्र भी इसमें एक बड़ा कारण रहा. उनके निधन से हम बेहद दुखी हैं.'' उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार चेंबुर शवदाह गृह में किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएनजी, पीएनजी महंगी हुई, सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी

तेल की महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब सोमवार से गैस के लिए भी ज्यादा कीमतें चुकानी पड़ेंगी, क्योंकि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में सीएनजी के दाम में 1.70 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है और पीएनजी की कीमत 1.30 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दी गई है.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम में 1.95 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, पीएनजी में 1.50 रुपये प्रति मानक घन मीटर की वृद्धि की गई है. उपभोक्ताओं को अब दिल्ली में सीएनजी 44.30 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.25 रुपये प्रति किलो मिलेगी.

(फोटो: Reuters)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने रविवार को दिल्ली में सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 2.89 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दिया. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 59 रुपये महंगा हो गया है.

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, साइन हुई कई समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के बीच आज हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई. दोनों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘‘यह हमारी चौथी मुलाकात है और राष्‍ट्रपति शावकत हमारे खास दोस्त हैं.’’

इससे पहले राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव अपनी पत्‍‌नी जिरोत मिर्जियोयेव और परिवार सहित 100 सदस्यीय दल के साथ भारत की दो दिन की यात्रा पर आए हैं. रविवार को उन्होंने ताजमहल के दीदार भी किए.

विवेक तिवारी का परिवार योगी से मिला, जताया सरकार पर भरोसा

पुलिस की चलाई गोली से मारे गए एपल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी के परिवार ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद परिवार ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर ''पूरा भरोसा'' है . तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने मीडिया से कहा, ‘'मैं मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थी. पहले भी मैंने कहा था कि मुझे राज्य सरकार पर भरोसा है. वह भरोसा आज और बढ़ गया. मौजूदा परिस्थितियों में मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. लेकिन मुझे सीएम से आज मिलने के बाद कुछ ढांढस बंधा कि जो जिम्मेदारियां मेरे पति मेरे ऊपर छोड़ कर गए हैं, शायद मैं उन्हें पूरा कर पाउंगी. इसके लिए मैं सीएम की आभारी हूं.''

उन्होंने कहा ''मैं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहती हूं. इसके अलावा नौकरी, घर, मेरी बच्चियों की पढ़ाई और मेरी सास की देखभाल के लिये व्यवस्था भी मेरी मांग है. मुख्यमंत्री ने मेरी मांगें पूरी करने का भरोसा दिया है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2018,11:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT