advertisement
अमेरिका के न्यूयॉर्क में लिमोजिन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना न्यूयॉर्क से लगभग 257 किलोमीटर दूर स्कोहौरी में हुई, जब एक तेज रफ्तार लिमोजिन कार पार्किंग में खड़ी एसयूवी से जा टकराई.
प्रशासन ने कहा कि जिन 20 लोगों की मौत हुई है, वे सभी वयस्क थे और इनमें से 18 लिमोजिन में सवार थे जबकि दो राहगीर थे. प्रशासन पीड़ितों के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. और पीड़ितों का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है. एनटीएसबी के चेयरमैन रॉबर्ट समवॉल्ट का कहना है कि फरवरी 2009 के बाद यह अब तक का सबसे भयावह सड़क हादसा था.
भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के मौके पर आज भारत के जाबांज अपनी ताकत दिखा रहे हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर सुबह 8 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में वायुसेना के जांबाज जमीन से लेकर आसमान तक अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस परेड में 44 अधिकारी और 258 जवान शामिल हैं.
इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई भी दी है.
इस मौके पर वायुसेना ने 'गगन शक्ति' के बारे भी बताया. ये अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास था, जो इस साल 8 से 22 अप्रैल तक चला.
आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल निजी कारणों से भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने तीन नये चेहरों को मौका दिया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने यह जानकारी दी.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तीन युवाओं सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज, हरफनमौला फेबियन एलेन और तेज गेंदबाज ओशाने थामस को मौका दिया है. कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने भी टी20 टीम में वापसी की है.
वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ फिलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हार चुकी है. उसे पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. पहला वनडे गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को होगा.
दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल एयरसेल-मैक्सिस मामले में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से दिया गया अंतरिम संरक्षण एक नवंबर तक बढ़ा दिया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की इजाजत दे दी. नजीब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र था, जो यहां से अक्टूबर 2016 को लापता हो गया था.
न्यायाधीश एस. मुरलीधर और न्यायाधीश विनोद गोयल की पीठ ने नजीब की मां फातिमा नफीस की बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका को खारिज करते हुए सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति दी.
अपनी आखिरी सुनवाई में सीबीआई के वकील ने पीठ को बताया कि एजेंसी ने मामले से संबंधित सभी चीजों का विश्लेषण कर लिया है और मामले को बंद करने के लिए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करना चाहती है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार तीसरे दिन दाम बढ़ें. महज तीन दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 87 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आने वाले दिनों में तेल के दाम में थोड़ी नरमी आ सकती है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है.
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का दाम 82.03 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 73.82 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में पेट्रोल का दाम सोमवार को 21 पैसे बढ़कर 83.87 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 29 पैसे बढ़कर 75.67 रुपये प्रति लीटर हो गया. मुंबई में पेट्रोल का दाम 21 पैसे की वृद्धि के साथ 87.50 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.37 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा।
उत्तर प्रदेश के एंटी टेरर स्क्वाड महाराष्ट्र में एक जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये शख्स नागपुर की ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम कर रहा था और ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्य खुफिया जानकारियों को देश से बाहर भेज रहा था. फिलहाल इस शख्स से पूछताछ की जा रही है.
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (95) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें फिर से निमोनिया हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. दिलीप कुमार के एक पारिवारिक मित्र, फैसल फारूकी ने ट्विटर के माध्यम से उनके स्वास्थ्य जानकारी दी.
फारूकी ने सोमवार को ट्वीट किया, "आपको सूचित करना चाहते हैं कि दिलीप कुमार को कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें फिर से निमोनिया हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. उनके लिए प्रार्थना. आपको ट्विटर पर जानकारी देते रहेंगे."
पिछले सप्ताह भी दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)