advertisement
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों से भरी मिनी बस की पार्किंग में खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 13 अमरनाथ यात्री घायल हो गए हैं. हादसा उधमपुर के पास बिरमा पुल पर हुआ. दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चक्की फटने से 10 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. ये हादसा एटा में थाना निधौलीकलां क्षेत्र के गांव झिनवार में हुआ. यहां ट्रैक्टर से चल रही आटा चक्की फट गई, जिसकी चपेट में आने से दस साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि झिनवार गांन के रहने वाले मुवीन के पास ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की है. बुधवार को उसी चक्की को उसका बेटा करू खान गांव में ही चला रहा था.
उसी समय अचानक आटा चक्की फट गई. जिसकी चपेट में आकर कृष्णादेवी (55) पत्नी राजबहादुर, अनकेश उर्फ भूरे (10) पुत्र पप्पू और बबलू (28) पुत्र भरतसिंह निवासी झिनवार की मौके पर ही मौत हो गई.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत गुरुवार को पटना पहुंचे. शाह यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. अमित शाह पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर विमान से उतरे, जहां बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित कई केंद्रीय मंत्री और बिहार के मंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
कई बैठकों में शामिल होने के बाद रात नौ बजे शाह मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिनर करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को बच्चों को बंधक बनाने वाले बल्लीमारान स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और कथित तौर पर बंधक बनाए गए बच्चों के घरवालों से बातचीत की. बातचीत के बाद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर कर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स' से कुछ सीन को हटाने की मांग की गई थी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि शो के कुछ सीन में कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपशब्द कहे गए हैं. हाईकोर्ट ने कहा था कि याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)