Latest News: पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, 18 मरे

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, 18 मरे

काबुल में आत्मघाती हमला, 8 की मौत

जम्मू कश्मीरः मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

उत्तराखंडः चमोली में बादल फटा

अमरनाथ यात्रा : 4,195 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, 18 मरे

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए. 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, ये लोग हैदराबाद के रहने वाले थे और सकरंद से लौट रहे थे.

रास्ते में चालक ने टायर बदलने के लिए बस रोकी कि तभी वहां से गुजर रहे ट्रेलर (माल ढुलाई करने वाला बड़ा वाहन) ने खड़े वाहन को रौंद दिया. राहत टीमों के अनुसार, 30 घायलों में से छह की हालत गंभीर है. मलबा हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है. राहतकर्मियों ने आशंका जताई है कि मलबे के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है.

जम्मू कश्मीरः मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे इलाके साफावाली गल में रविवार रात आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर कर दिया गया है, जबकि दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए. मारे गए आतंकवादी के कब्जे से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंडः चमोली में बादल फटा

उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान सोमवार सुबह बादल फटने से दहशत फैल गयी. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बादल फटने से कई दुकानें और दर्जन भर वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. हालांकि, उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना में जनहानि की कोई खबर नहीं है.

चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला स्तर पर सभी शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और राहत पहुंचाने के लिए मौके की ओर अलग—अलग टीमें रवाना कर दी हैं.

अमरनाथ यात्रा : 4,195 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए सोमवार को जम्मू से 4,195 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ. इस साल अब तक 1,87,300 से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा की है. पुलिस ने कहा, "कुल 4,195 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. 2,455 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल जबकि 1,740 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ." यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी.

काबुल में आत्मघाती हमला, 8 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सरकारी मंत्रालय की इमारत केपास आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया, "शुरुआती जांच में पता चला कि सात नागरिकों और हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए."

ये भी पढ़ें- Sensex 50 अंक गिरा, Nifty 11000 के नीचे फिसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2018,09:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT