Latest News: तुर्की में 2 साल बाद आपातकाल हटा

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
(फोटोः Quint)

advertisement

तुर्की में 2 साल बाद आपातकाल हटा

उत्तराखंड में खाई में बस गिरी, 10 की मौत, 9 घायल

लोकसभा में मॉब लिंचिंग मुद्दे पर हंगामा

नेपाल में सड़क दुर्घटना में 7 की मौत

लिंचिंग रोकना राज्यों की जिम्मेदारीः राजनाथ सिंह

तुर्की में 2 साल बाद आपातकाल हटा

तुर्की सरकार ने दो साल पहले तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद देशभर में लगाए गए आपातकाल को हटा लिया है. राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के दोबारा चुनाव जीतने के कुछ सप्ताह बाद यह फैसला लिया गया.

देश में आपातकाल के दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया या नौकरियों से निकाल दिया गया. चुनाव अभियान के दौरान, विपक्षी उम्मीदवारों ने कहा था कि अगर वे जीते तो वे आपातकाल की स्थिति समाप्त कर देंगे.

लिंचिंग रोकना राज्यों की जिम्मेदारीः राजनाथ सिंह

लिंचिंग मामले पर केंद्र सरकार की तरफ से पहली बार सफाई दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि पहले भी लिंचिंग होती रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों को कई बार निर्देश दिया है. कानून व्यवस्था राज्यों का मसला है. राज्य सरकार इस मसले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.

अमरनाथ यात्रा : 2,617 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा के लिए 2,617 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को जम्मू से रवाना हुआ. भगवती नगर यात्री निवास से 81 वाहनों में सवार तीर्थयात्री घाटी की ओर रवाना हुए. तीर्थयात्री बुधवार को प्रतिकूल मौसम की वजह से कुछ देर के लिए रुके थे लेकिन यात्रा दोबारा शुरू करने पर 7,000 से अधिक यात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.

नेपाल में सड़क दुर्घटना में 7 की मौत

नेपाल के रूकम जिले में जीप दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीणलाल श्रेष्ठ ने सिन्हुआ को बताया कि रूकम जिले में तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी. इस जीप में 11 लोग सवार थे, जिनमें से सात की मौत हो गई है. श्रेष्ठ के मुताबिक, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार घायलों को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में खाई में बस गिरी, 10 की मौत, 9 घायल

उत्तराखंड में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर सूर्याधर के पास करीब 250 मीटर गहरी खाई में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस गिर गई, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इसमें से 9 लोग घायल हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस बस में 25 यात्री सवार थे.

सोनिया जी का मैथ कमजोर हैः अनंत कुमार

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा है, सोनिया जी का गणित कमजोर है... उन्होंने पहले भी इसी तरह कैलकुलेट किया था... हम जानते हैं, तब क्या हुआ था... उनका कैलकुलेशन एक बार फिर गलत है... मोदी सरकार के पास संसद के भीतर और बाहर, दोनों जगह बहुमत है. एनडीए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगा.

मॉब लिंचिंग मुद्दे पर कांग्रेस का कार्यस्थगन प्रस्ताव

मॉब लिंचिंग मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा शुरू हो गया है. कांग्रेस ने कार्यस्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 3 महिला समेत 7 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में गुरुवार सुबह को नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. जिसमें 3 महिलाओं समेत 7 नक्सली मारे गए. ये मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर हुई. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं.

ये मुठभेड़ अभी भी जारी है.

ग्रेटर नोएडा हादसा: अब तक 9 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतों के ढहने की घटना में बुधवार देर रात तीन और शव मिलने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गयी है. अभी भी 12 से 14 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

एनडीआरएफ की चार कंपनियां मलबा हटाने में जुटी हैं. एनडीआरएफ के मुताबिक, मलबे में दबे लोगों के बचने की संभावना बहुत कम बची है. मलबा हटाने में दो दिन और लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

अमेरिकी बाजार में मजबूती का असर एशियाई बाजारों पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2018,09:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT