Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: बिहार के बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत

Latest News: बिहार के बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कुलदीप नैयर का दिल्ली की एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 साल के थे. उनके परिवार ने गुरुवार को उनके निधन की पुष्टि की. नैयर ने रात 12.30 बजे एस्कॉर्ट्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर एक बजे किया जाएगा.

नैयर 1990 में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त भी रह चुके हैं और उन्हें राज्यसभा के लिए भी नामित किया गया था. नैयर ने 'बियॉन्ड द लाइन्स' और 'इंडिया आफ्टर नेहरू' सहित कई किताबें भी लिखी हैं.

ये भी पढ़ें- सीनियर जर्नलिस्ट कुलदीप नैयर नहीं रहे, काफी दिनों से थे बीमार

राफेल डीलः कांग्रेस 100 शहरों में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस राफेल डील को लेकर 25 अगस्त से दो चरणों में देशभर के 100 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.

जैन ब्रदर्स की प्रॉपर्टी को ED ने किया जब्त

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच का सामना कर रहे जैन बंधुओं-सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन के कंट्रोल वाली उत्सव सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, अवेल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और सीतल लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड की 6.875 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है.

अरुण जेटली आज से संभालेंगे वित्त मंत्रालय का काम

अरुण जेटली गुरुवार से वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाल लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों का कार्यभार अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश यात्रा

लालजी टंडन ने बिहार राज्यपाल पद की ली शपथ

बीजेपी के सीनियर लीडर रहे लालजी टंडन ने गुरुवार को बिहार के 39वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित समारोह में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मुकेश भाई शाह ने टंडन को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.

बिहार: बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत

बेगूसराय जिले के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को एक हादसे में ट्रेन से कट कर तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों युवक रेल पटरी पर बैठकर बातें कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास तीन युवक रेल पटरी बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान उसी रेल पटरी पर तेज गति से कामाख्या एक्सप्रेस पहुंच गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2018,09:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT