advertisement
सोमालिया के सुरक्षाबलों और अल शबाब के आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में अल शबाब के 35 आतंकवादी ढेर हो गए. सोमालिया सुरक्षाबलों को अफ्रीकी संघ (एयू) बलों का सपोर्ट मिला हुआ है. कोरयोले के डिप्टी गवर्नर अब्दी अहमदी ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सोमालिया के एक जवान की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
अली ने कहा, "हमारी सुरक्षाबलों ने अल शबाब के 35 आतंकवादियों को मार गिराया और कई अन्य घायल हो गए." हालांकि, अभी तक अल शबाब ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन गुरुवार को मुलाकात करेंगे. ऐसी अटकलें हैं कि रोसेनस्टीन पद से इस्तीफा दे सकते हैं या उन्हें पद से हटाया जा सकता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा, "डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन के रिक्वेस्ट पर वह और ट्रंप हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा करेंगे."
मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बधाई दी. ट्रंप ने कहा कि वह एक स्वतंत्र और समृद्ध मालदीव के साथ-साथ एक स्वतंत्र और खुले हिंद महासागर क्षेत्र में अपने साझा हितों पर नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार को पब्लिक सेक्टर के बैंकों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे.
एयरसेल-मैक्सिस केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई 8 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पूरे जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई सीनियर नेता हिस्सा लेंगे.
जम्मू- कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वे लोग तुज्जर क्षेत्र के नोपोरा में मारे गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू होने के बाद अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)