advertisement
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां जून में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है.
मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर सीमा से सटा चंबा क्षेत्र रहा. भूकंप के झटके रात 1.27 बजे महसूस किए गए. इससे पहले आए भूकंपों का केंद्र एक बार शिमला और तीन बार चंबा क्षेत्र रह चुका है. भूकंप के ये झटके 14, 17 और 23 जून को आए थे.
ये भी पढे़ं- ट्रोल्स ने सुषमा जी को नहीं बख्शा, क्या ये कंट्रोल से बाहर हो गए?
इजरायल की दो मिसाइलें मंगलवार को आधीरात के बाद दमिश्क के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दागी गईं. हालांकि, अभी तक इन हमलों के सटीक निशाने का पता नहीं चल पाया है. इजरायल लगातार सीरिया में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाता रहा है, जिसमें दमिश्क का हवाईअड्डा भी शामिल है.
बुलंदशहर में एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इनके पास से 17 मोबाइल, 6 लाख के गहने और नगदी बरामद किए.
तमिलनाडु के रामनाथपुरम में समुद्र के किनारे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस को लिट्टे पर शक है.
पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में मंगलवार सुबह एनएच 34 पर एक कार और डंपर के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. एसपी अर्णब घोष ने बताया कि चालक समेत सभी पांचों लोग की माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. हादसा सुबह तीन बजकर 10 मिनट पर हुआ.
तेज रफ्तार से जा रही कार सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई. मारे गए लोगों में से चार एक ही परिवार से हैं. वे रामपुरहाट में एक विवाह समारोह में शामिल होकर माल्दा लौट रहे थे. हादसे के बाद डंपर का चालक फरार हो गया.
भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वो बैंकों का पैसा चुकाने के लिए तैयार है. माल्या ने कहा है कि बैंकों के साथ मामला सुलझाने के लिए हर संभव कोशिश की है और इसे जारी रखेगा.
माल्या ने कहा, बैंकों का पैसा चुकाने के लिए तैयार
पश्चिम बंगालः माल्दा में सड़क हादसा, 5 की मौत
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके
तमिलनाडु: रामनाथपुरम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
UP: बुलंदशहर में 17 मोबाइल, 6 लाख के गहने बरामद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)