advertisement
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के निकट नदी में आई बाढ़ में एक वाहन के बहने से इसमें सफर कर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ये लोग पौड़ी गढ़वाल के अपने पैतृक गांव बैंजरो से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
केरल का कोच्चि एयरपोर्ट 29 अगस्त से सभी उड़ानों के लिए फिर से खुलेगा. केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मची तबाही की वजह से एयरपोर्ट पिछले कुछ समय से बंद था.
वियतनाम के हनोई में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 16वीं ज्वाइंट कमीशन बैठक में शामिल हुईं .
केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पहुंचे. मंगलवार को वह चेनगानूर, आलप्पुषा और अंगमाली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
सूडान के उत्तरी दार्फूर प्रांत में हुई एक सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "यह दुर्घटना उत्तरी दार्फूर शहर के राजधानी अल फेशर के पूर्व में वेस्टर्न साल्वेशन सड़क पर हुई, जहां एक छोटा वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया."
सूडान उन देशों में शामिल है, जहां सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है. यहां लापरवाही से वाहन चलाने, खराब सड़क व यातायात प्रणाली की वजह से लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं.
डीएमके की आम परिषद बैठक में एमके स्टालिन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. पार्टी मुख्यालय में डीएमके की जनरल काउंसिल की बैठक के बाद औपचारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा की गई. डीएमके की हिस्ट्री में स्टालिन पार्टी के दूसरे अध्यक्ष हैं. इससे पहले करुणानिधि 49 साल तक पार्टी के अध्यक्ष रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)