advertisement
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सोपोर इलाके में संग्राम क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ के दल पर ग्रेनेड फेंका. इस विस्फोट में चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की तलाशी के लिए घेराबंदी की गई है.
हैदराबाद में 2007 के दोहरे बम विस्फोट के मामले में अनीक शफीक और इस्माइल चौधरी दोषी करार दिया गया है. इनकी सजा पर सोमवार को फैसला होगा. वहीं इस मामले के दो आरोपियों को बरी कर दिया गया.
हिमाचल प्रदेश में भट्टाकुफर के नजदीक हुए लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे 5 को बंद कर दिया गया है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा का कहना है, "हवाई किराया आज की तारीख में ऑटोरिक्शा से भी कम है...जब दो लोग ऑटोरिक्शा लेते हैं, वे 10 रुपये अदा करते हैं, यानी उन्हें प्रति किलोमीटर 5 रुपये अदा लरने पड़ते हैं, लेकिन जब आप हवाई यात्रा करते हैं, आपसे 4 रुपये प्रति किलोमीटर वसूल किए जाते हैं..."
मध्य प्रदेश के सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रथ पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए पथराव के विरोध में बीजेपी ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी धरने का ऐलान किया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, चुरहट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कांग्रेसियों द्वारा किए गए पथराव के विरोध में मंगलवार दोपहर तीन बजे प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी कार्यकर्ता धरना देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)