Latest News: कानपुर SP ने की खुदकुशी की कोशिश, ICU में भर्ती

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह
(फोटोः Quint)

advertisement

अंगोला में ट्रेनों की टक्कर, 17 की मौत

अंगोला के दक्षिणी नामीबे प्रांत में रेल रखराव रेलगाड़ी और मालगाड़ी के बीच टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घटनास्थल पर आपात क्रू ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं.

ईरान में क्रेन दुर्घटना में 6 की मौत

ईरान की राजधानी तेहरान में क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई. तेहरान के दमकल विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, तेहरान के पश्चिम में चिटगर जिले में क्रेन लगाई गई थी, जहां निर्माण कार्य चल रहा था. प्रवक्ता सैयद जलाल मालेकी ने कहा कि इस दुर्घटना में लोगों को बचा रहे दमकलकर्मी भी घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के कारणों की जांच चल रही है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप, मून की मुलाकात होगी

व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के उनके समकक्ष मून जे इन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुलाकात को लेकर सहमति जताई है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इससे पहले दोनों नेताओं के बीच फोन वार्ता हुई, जिसमें कोरियाई प्रायद्वीप पर ताजा घटनाक्रमों पर चर्चा की गई.

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति मून ने ट्रंप को बताया कि वह कल यानी पांच सितंबर को प्योंगयांग में एक विशेष प्रतिनिधि को भेज रहे हैं, जो किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे. इस दौरान ट्रंप और मून ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर मिलने पर सहमति जताई है.

राष्ट्रपति कोविंद ने दी टीचर्स डे की शुभकामनाएं

करुणानिधि के स्मारक पर बेटे अलगिरी की रैली

चेन्नई के मरीना बीच पर पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के स्मारक पर उनके बेटे और डीएमके से निष्कासित एमके अलागिरी बुधवार को रैली करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने मदर टेरेस को किया याद

सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील के खिलाफ पीआईएल दाखिल की गई है. चीफ जस्टिस ने कहा है कि इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई होगी. वकील द्वारा दायर की गई याचिका में डील रद्द करने, और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

जम्मू-कश्मीरः घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिए को मार गिराया.

गुजरातः बर्खास्त IPS संजीव भट्ट गिरफ्तार

गुजरात की सीआईडी ने बर्खास्त आईपीएस संजीव भट्ट को साल 1998 के ड्रग प्लान्टिंग केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

कानपुर एसपी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सिटी एसपी सुरेंद्र दास ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिहलाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. और उनकी हालत चिंताजनत बनी हुई है. सुरेंद्र दास 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Sep 2018,09:33 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT