advertisement
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने जामनगर में गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालडू और सांसद पूनम मदाम की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की.
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स की कार्रवाई को लेकर पीएम के दावे पर सवाल उठाए हैं. सतना में सिंह ने कहा कि पीएम कहते हैं कि बालाकोट में आतंकियों को ठिकाने ध्वस्त हो गए. लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी है वहां कुछ भी नुकसान नहीं हुआ. आज नहीं तो अगले दस दिन में मोदी जी का झूठ एक्सपोज हो जाएगा.
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक डॉ. उमेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है पीएम को अंतरराष्ट्रीय मीडिया की उन खबरों पर जवाब देना चाहिए जिनमें कहा गया है बालाकोट में भारतीय कार्रवाई में शायद ही किसी की मौत हुई है. सिब्बल ने कहा जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाक के खिलाफ बोलता है तो तो आप बड़े खुश होते हैं. लेकिन जब आपसे सवाल किया जाता तो आप उन पर पाक परस्ती का आरोप लगाते हैं.
बालकोट में एयरस्ट्राइक लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि वहां 300 आतंकी मारे गए हैं या नहीं? अगर नहीं तो इसका क्या मकसद था? क्या वहां आतंकी मारने गए थे या फिर पेड़ उखाड़ने गए थे. क्या ये सिर्फ एक चुनावी नौटंकी थी. सेना का राजनीतिकरण करना बंद करिए, जितना देश पवित्र है उतनी ही सेना भी पवित्र है. ऊंची दुकान, फीका पकवान.
भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बारे में एयर फोर्स चीफ बीएस धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "भारतीय वायुसेना इस स्थिति में नहीं है कि वह मारे गए लोगों की गिनती बता सके... सरकार इसके बारे में बताएगी... हम यह नहीं गिना करते कि कितने लोग मारे गए, हम यह गिनते हैं कि जो लक्ष्य हमें दिए गए थे, उन्हें हमने निशाना बनाया या नहीं..."
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को लगातार चौथे दिन आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर से पूछताछ की. ये पूछताछ वीडियोकोन को 1,875 करोड़ रुपये कर्ज की मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जारी जांच के तहत की जा रही है.
कोचर दोपहर करीब 12 बजे ईडी के कार्यालय पहुंचीं, जहां एजेंसी ने उनसे पूछताछ शुरू की. एक मार्च को पहली बार चंदा कोचर से दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास पर पति दीपक कोचर के साथ पूछताछ की गई थी. इससे पहले रविवार को लगातार तीसरे दिन उनसे पूछताछ की गई.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को पटना में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जो बयान दिया था, उसके बाद वो खुद सवालों से घिर गए हैं. उन्हें रैली में खुद की अनुपस्थिति पर सफाई देनी पड़ रही है.
रविवार को पटना में रैली चल रही थी, उसी दौरान सिंह का ट्वीट आया कि अपने लोकसभा क्षेत्र नवादा से बिहार की राजधानी आते समय वह बीमार हो गए. रैली में उनकी गैर-मौजूदगी पर सोमवार को बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं के चुटकी लेते हुए बयान सामने आए.
दरअसल रैली से पहले गिरिराज सिंह का बयान आया था कि जो भी मोदी की रैली में नहीं जाएगा वो राष्ट्रविरोधी है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि योग गुरू रामदेव के खिलाफ आरोपों वाले एक वीडियो का लिंक उसके प्लेटफॉर्म से हटाया जाए. अदालत ने कहा कि गूगल और यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से वीडियो हटाकर सही कदम उठाया है.
वीडियो देखने के बाद, अदालत ने कहा कि इसमें एक व्यक्ति रामदेव और पतंजलि के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हुए और उन्हें धमकियां देते हुए दिख रहा है.
दिल्ली में एनएसयूआई के सदस्यों ने छात्रों के लिए मेट्रो किराए में रियायत की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो ट्रेन को रोका. दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन के अनुसार विश्वविद्यालय स्टेशन पर करीब बारह बजकर छब्बीस मिनट पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के करीब 10-15 सदस्य पटरी पर कूद गए और उन्होंने मोदी और केजरीवाल विरोधी नारे लगाए. उन्होंने डीयू छात्रों के लिए मेट्रो पास की भी मांग की.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लड़ाकू विमान राफेल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी ने देश की रक्षा और सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया?
बीएसपी प्रमुख ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का रैलियों में कहना है कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई में राफेल विमान बहुत काम आ सकता था. ऐसी बात थी तो पिछले पांच साल के इनके शासन में एक भी राफेल विमान क्यों नहीं भारतीय बेड़े में शामिल किया गया? बीजेपी ने देश की रक्षा और सुरक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया?"
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चार 'स्विफ्ट' से जुड़े परिचालन नियंत्रणों में देरी को लेकर कर्नाटक बैंक पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
कर्नाटक बैंक ने बीएसई में अपने नियामकीय फाइलिंग में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 46 और 47ए के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चार 'स्विफ्ट' से जुड़े परिचालन नियंत्रणों में देरी को लेकर बैंक पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है."
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया. सोमवार सुबह 11:30 बजे पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. वायुसेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए राजस्थान के बीकानेर में ड्रोन को मार गिराया. इस ड्रोन को सुखोई-30 की मदद से गिराया गया.
सेबी ने सरकार से कंपनी कानून में संशोधन करने को कहा है. इसका उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि उसके की ओर से अगर किसी निदेशक को अयोग्य करार दिया जाता है तो वो तत्काल पद से हटे.
पाकिस्तान ने मुंबई पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का जमात-उद दावा (जेयूडी) और इसकी इकाई फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को प्रतिबंधित नहीं किया है, बल्कि इन्हें निगरानी संगठनों की लिस्ट में रखा है. हालांकि पाकिस्तान ने एक पखवाड़े पहले इनपर रोक लगाने का ऐलान किया था.
यूपी के जिलों में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी अब गुंडा एक्ट से जुड़े मामलों का निपटारा कर सकेंगे. इस सबंध में गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है.
गृह सचिव भगवान स्वरूप ने कहा कि अभी तक जिलों में जिलाधिकारी के अलावा एक-दो एडीएम के पास ही इन मामलों के निस्तारण का अधिकार होता था. नए संशोधन के बाद सभी अपरजिलाधिकारी (एडीएम) को इसके अधिकार मिल गए हैं. इससे गुंडा एक्ट के लंबित पड़े मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)