advertisement
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक की सवारी ऑटो से टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 3 बच्चे शामिल हैं. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा है कि “जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है. उनके परिवारवालों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. दुर्घटना के कारण को पता लगाने के लिए जांच जारी है.”
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच हुई झड़प के बाद अब प्रदर्शन होने लगा है. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि वकीलों ने उन पर हमला बोल दिया, जिसमें कई जवान घायल हो गए. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के जवानों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. एक दिन पहले तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में मामूली कटौती की थी. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में दो दिनों से जारी कटौती फिर थम गई है.
दिल्ली पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर वी वांट जस्टिस यानि हमें चाहिए न्याय के नारे लगाए.
न्यूज एजेंसी ने ANI सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को वकीलों के साथ झड़प मामले में अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है.
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने नेशनल इंटीग्रेशन टूर पर कहा, 'मौलवी, ग्रंथी और पंडिड, जो नेशनल इंटीग्रेशन टूर के लिए इकट्ठा हुए हैं, ये दिखाता है कि कैसे कश्मीर में अलग-अलग समुदाय साथ रह सकते हैं. ये कश्मीर के लोगों को एक मैसेज है.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास प्रदर्शन कर रहे PMC बैंक जमाकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. निर्मला सीतारमण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग में एक इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई हैं.
गौतम नवलखा ने पुणे सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा दी गई है जो 12 नवंबर को खत्म हो रही है. कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 7 नवंबर रखी है.
2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के खिलाफ पुलिसवालों के परिवार ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया.
बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पार्टी मीटिंग के बाद कहा कि लोगों ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया है और हम इस जनादेश का सम्मान करेंगे.
बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कहा है कि वो दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ है. एसोसिएशन ने साथ ही पुलिसवालों के साथ हुई मारपीट में जांच की मांग की है.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वरिष्ठ अफसरों को घायल पुलिसकर्मियों से मिलना चाहिए, ताकि उनका मनोबल बढ़े और उनके परिवारों को सांत्वना दें.
उपराज्यपाल ने साथ ही मुख्य सचिव को ये सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिया है कि घायल वकीलों और पुलिसकर्मियों को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट दी जाए.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जद्दोजहद के बीच एनसीपी के कुछ नेता मंगलवार को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सतीश गोल्चा ने पुलिसकर्मियों से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील की है. स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि तीस हजारी कोर्ट में हुए झड़प में घायल पुलिसवालों को दिल्ली पुलिस की तरफ से 25,000 मुआवजा दिया जाएगा.
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से पुलिस और रेलवे पुलिस ने कम से कम 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बिना पासपोर्ट के सफर कर रहे थे. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है.
मंगलवार को एनसीपी और कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.
हिमाचल प्रदेश IPS एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिसकर्मियों पर तीस हजारी कोर्ट में हुए हमले की निंदा की है.
पंजाब के लुधियाना में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने पराली जलाने के 45 मामले दर्ज किए और 22 किसानों को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में सरकार बनाने को लेकर पैदा हुई स्थिति से संघ को अवगत कराने के लिए मुख्यालय पहुंच गए हैं. सीएम फडणवीस की नागपुर में मोहन भागवत या भैया जी जोशी के साथ मुलाकात हो सकती है.
दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो चुका है. आज, 5 नवंबर को दिल्ली में ऑड गाड़ियों का नंबर था. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज 213 चालान किए हैं.
मुंबई के मलाड में परमार हाउस इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में आग लग गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)