advertisement
फ्रांस में भारत को पहला राफेल विमान सौंप दिया गया है. फ्रांस सरकार और दसॉ एविएशन के अधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पहला राफेल हैंडओवर किया. रक्षा मंत्री कुछ देर में विमान में पहली उड़ान भरेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में कहा कि वो राफेल की ऑन-टाइम डिलीवरी से खुश हैं. सिंह ने कहा, "राफेल भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ाएगा. आज भारत में विजयादशमी मनाई जा रही है और वायुसेना दिवस भी है तो आज का दिन बहुत अच्छा है."
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों ने जैश का एक आतंकी मार गिराया है.
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुर में सुरक्षा बलों ने लश्कर आतंकी उफैद फारूक लोन को मार गिराया है. लोन आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद दुकानदारों को धमकाने और कई ग्रेनेड हमलों में शामिल रहा था.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में RSS कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की गई. इसकी एक वीडियो सामने आई है. पुलिस ने कहा है कि हमें घटना की जानकारी मिली है और लोगों की शिनाख्त की जा रही है.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 51 किलो वर्ग में मैरी कॉम ने जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही मैरी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और दिदिएर केलोज को 2019 का फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. कैनेडियन-अमेरिकन पीबल्स एक फिजिसिस्ट हैं. मेयर और क्वेलोज स्विट्जरलैंड के साइंटिस्ट हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के साथ बैठक की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क के C40 क्लाइमेट समिट के लिए विदेश मंत्रालय से अनुमति ना मिलने के मामले पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मेरी समझ से परे है कि मोदी जी की सरकार हमारे प्रति ऐसी बदले की भावना से काम कर रही है.''
उत्तराखंड में बीजेपी ने 4 सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया है. इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है.
गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 'MiG फॉर्मेशन' का नेतृत्व किया और MiG बाइसन एयरक्राफ्ट उड़ाया.
हिंडन एयरबेस पर बालाकोट एयरस्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले भारतीय वायुसेना अधिकारियों ने 'एवेंजर फॉर्मेशन' में 3 मिराज 2000 और 2 Su-30MKI उड़ाए.
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: भारतीय वायुसेना अपनी 87वीं वर्षगांठ के मौके पर हिंडन एयरबेस पर एयर शो दिखा रही है.
वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ के मौके पर वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा- ''हम पर भरोसा जताने के लिए भारतीय वायुसेना देश की आभारी है. सभी एयर वॉरियर्स की तरफ से मैं देश को हमारे आसमान की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा का भरोसा दिलाता हूं.''
हिंडन एयरबेस, गाजियाबाद: भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और थलसेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद.
एयरफोर्स की 87वीं वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने एक वीडियो के जरिए अपने मेसेज में कहा- ''देश के लिए अपनी सेवा देने वाले सभी एयर वॉरियर्स और उनके परिवारों का मैं अभिनंदन करता हूं.''
भारतीय वायुसेना आज अपनी 87वीं वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और बालाकोट एयरस्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले भारतीय वायुसेना के पायलटों ने हिंडन एयरबेस पर भारत का दम दिखाया.
दिल्ली: थलसेना प्रमुख बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)