advertisement
बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी किया है. सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
राजस्थान में बीएसपी के विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चुनाव पैसों से प्रभावित हो रहे हैं. गुढ़ा ने कहा, ‘‘पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं. गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता. पार्टियों में टिकट के लिए पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है.’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा एनएमसी बिल, 2019 के पास होने से MBBS के छात्रों और डॉक्टरों को फायदा होगा. इसे नरेंद्र मोदी सरकार के बड़े सुधारोंं में से एक गिना जाएगा.
जबलपुर पुलिस ने डिलीवरी बॉय के धर्म के आधार पर जोमैटो का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ नोटिस जारी किया है. जबलपुर पुलिस ने कहा है कि अमित शुक्ला की निगरानी की जाएगी और अगर वो आगे से संविधान के नियमों के खिलाफ कुछ लिखते हैं तो एक्शन लिया जाएगा.
कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों ने स्पीकर के उनकी सदस्यता रद्द करने वाले फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
14 rebel Karnataka Congress-JD(S) MLAs have approached the Supreme Court challenging Karnataka Speaker's decision to disqualify them for the term of the present Assembly.
तीन सदस्यों वाले अयोध्या मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी है. ये रिपोर्ट बंद लिफाफे में सौंपी गई है.
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलभूषण जाधव को कल काउंसलर एक्सेस दिया जा सकता है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की महा जनादेश यात्रा अमरावती से शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव से पहले वे जनता से संपर्क करने के लिए पूरे प्रदेश की यात्रा पर निकले हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक संसद के मौजूदा सत्र के बाद होगी. उन्होंने कहा कि अभी मीटिंग का एजेंडा तय नहीं है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. 201 से लेकर 400 यूनिट तक बिजली खपत पर करीब 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.
एयरसेल-मैक्सिस केस में विशेष अदालत ने पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को राहत देते हुए गिरफ्तारी से छूट की सीमा 9 अगस्त तक बढ़ा दी है.
नेशनल मेडिकल कमीशन बिल, 2019 के विरोध में तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शन करते मेडिकल स्टूडेंट.
झारखंड में दुमका के एक गांव में लोगों के पीटने से एक चोर की मौत हो गई. दुमका के एसपी के मुताबिक, कुल 4 चोर थे, जिनमें से 3 भाग निकले. जो चोर मारा गया, वो मोस्ट वांटेड क्रिमिनल था. इस घटना की FIR दर्ज की जा चुकी है. 4 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली में AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं. ये नेशनल मेडिकल कमीशन बिल, 2019 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि इस बिल के प्रावधानों के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन देशभर में एक दिन की हड़ताल कर रहा है.
श्रीनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की वजह से शहर में जल-जमाव हो गया है. श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन पंपों के जरिए पानी निकालने का इंतजाम कर रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)