advertisement
जापान के होन्शु वेस्ट कोस्ट के पास 6.5 तीव्रता का भूकंप आया है.
केदारनाथ में कथित तौर से ऑक्सीजन की कमी से मुंबई के एक 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है. लोकल हेलिपैड कर्मी हड़ताल के चलते उसे फाटा तक नहीं ले जा पाए.
अनंतनाग के पहलगाम में एक टूरिस्ट रिसॉर्ट में राफ्टिंग बोट के पलटने से 2 व्यक्तियों की मौत और 4 घायल हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका है. ग्रेनेड स्टेशन के बाहर ही फट गया. कुछ नागरिक घायल हुए हैं.
अनंतनाग के पहलगाम में एक टूरिस्ट रिसॉर्ट में राफ्टिंग बोट पलट गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
पीएम मोदी की 19 जून को सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों के साथ होने वाली बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. ममता ने संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी को अपने इस फैसले की पत्र लिख कर सूचना दी.
दिल्ली के सदर बाजार में एक 3 मंजिला इमारत ढह गई. किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है.
केंद्रीय सरकार ने 15 कस्टम और एक्साइज अफसरों को बर्खास्त कर दिया है. प्रिंसिपल कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी समेत इन सभी 15 अफसरों को भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोप में बर्खास्त किया गया है.
मुखर्जी नगर मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. ग्रामीण सेवा के एक सिख ड्राइवर और दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच हुई झड़प पर मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी.
प्रयागराज स्पेशल कोर्ट ने 2005 अयोध्या आतंकी हमला केस में 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 1 व्यक्ति को बरी कर दिया है.
दिल्ली में एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. घटना सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशन पर हुई.
पूर्व UEFA प्रेजिडेंट और फ्रेंच फुटबॉल स्टार माइकल प्लातिनी से 2022 वर्ल्ड कप कतर में कराने के मामले में पूछताछ की गई.
कोयंबटूर में ISIS के 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इन तीनों को 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. इन लोगों पर धार्मिक जगहों पर हमले की प्लानिंग करने का आरोप है.
प्रयागराज के नैनी जेल में पूरी हुई सुनवाई. अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में पांच जुलाई 2005 को हुए आतंकी हमले के मामले में इलाहाबाद की स्पेशल ट्रायल कोर्ट कुछ देर में फैसला सुना सकती है.
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के शहीद मेजर केतन शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कल अनंतनाग मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दी. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को एक पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह बुधवार के लिए निर्धारित प्रधानमंत्री की ओर से बुलाए गए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी,
यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रेस रिलीज अब संस्कृत में भी जारी किए जाएंगे. पहले ये रिलीज केवल अंग्रेजी और हिंदी में जारी होते थे.
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने अघालया में उस किसान के घर का दौरा किया, जिसने इलाके में पानी की कमी के चलते खुदकुशी कर ली थी. किसान ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो मैसेज भेजा था. सीएम ने उनके परिवार के सदस्यों को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
मुंबई में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किसानों की कर्ज माफी और राज्य सरकार की नीतियों के मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में वाघमा गांव में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, साथ ही दो आतंकवादी भी मारे गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. मुठभेड़ में दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अरहल में सोमवार को सेना के वाहन पर हुए आईईडी हमले में घायल हुए दो जवान शहीद हो गए.
दिल्ली में कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस नेता एके एंटनी, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश पहुंचे.
अयोध्या राम जन्मभूमि पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रयागराज की एक स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुना सकती है. इस मामले में बहस पूरी हो चुकी है. जिसके बाद अब अंतिम फैसला आना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)