advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) तमिलनाडु के अंसारुल्ला केस के सिलसिले में मदुरै में मोहम्मद शेख के घर पर छापा मार रही है.
केरल के इडुक्की जिले में स्थित कालारकुट्टी डैम का एक शटर खोल दिया गया है. दरअसल, बांध में क्षमता से ज्यादा पानी जमा हो था.
ED ने IMA पोंजी स्कैम केस में मंसूर खान का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया है. मंसूर खान को आज बेंगलुरु में PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. ED अदालत से मंसूर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगेगा.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मेंढर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में कहा है कि ये बात निश्चित तौर पर सही नहीं है कि हिंदी भाषा थोपी जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी पर भी हिंदी भाषा जबरन नहीं थोप रही है.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा दिया था.
तेलंगाना में 13 साल के बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, बच्चा 18 जुलाई से लापता था और क्लास लीडर का चुनाव हार जाने की वजह से परेशान था. मौत की वजह आत्महत्या बताया जा रहा है.
कुछ राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं. नई नियुक्ति तब से प्रभावी होगी, जब से ये नई जगहों पर अपना कार्यभाल संभालेंगे.
बिहार के सारण जिले में बनियापुर गांव में हत्याकांड के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. शुक्रवार को यहां 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कहा कि अफवाह फैलने से रोकने के लिए और शांति बहाली के लिए गांव में फोर्स तैनात है.
कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं. दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.
50 साल की बुजुर्ग महिला की मौत के बाद मुंबई में मालदा की दीवार ढहने की घटना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई. मुंबई के पिंपरीपाड़ा में मलाड एमसीजीएम जलाशय की दीवार 2 जुलाई को भारी बारिश के कारण ढह गई थी.
बिहार के नवादा में अकबरपुर तहसील के पचरुखी गांव में तालाब में नहाते समय चार बच्चे डूब गए.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी समेत अन्य नेताओं पर मानहानि का मुकदमा किया है. उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में झूठे और अपमानजनक बयान दिए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत याचिका दायर की है.
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दरभंगा के परिसदन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारियों को तटबंधों की सतत निगरानी का निर्देश भी दिया.
बिहार में बाढ़ से पांच और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 97 पर पहुंच गई है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने ये जानकारी दी. मधुबनी जिले में और चार लोगों की मौत हुई है, जिससे जिले में हताहतों की संख्या 18 हो गई है, जबकि एक मौत दरभंगा में हुई है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक समाजसेविका ने एक युवक पर कथित रूप से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली.
महिला ने दावा किया कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है.
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में पिछले महीने एक हमले में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक लोकसभा में 22 जुलाई को पेश किया जाएगा जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का स्थान लेगा. इसका उद्देश्य देश में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की शुरुआत करना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)