Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST काउंसिल बैठक: कैफीन ड्रिंक्स पर GST बढ़ा, 28% के साथ 12% सेस भी

GST काउंसिल बैठक: कैफीन ड्रिंक्स पर GST बढ़ा, 28% के साथ 12% सेस भी

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
null
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

LIVE | GST काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस

GST काउंसिल बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैफीन ड्रिंक्स पर GST 18% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है और 12% सेस भी लगेगा. इसके अलावा रेलवे वैगन, कोच पर GST 5% से बढ़ाकर 12% किया गया है.

अगले IAF चीफ राकेश भदौरिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

अगले वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल राकेश भदौरिया ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की है.

जहरीली शराब पीने से देहरादून में 6 लोगों की मौत

देहरादून में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

LIVE | निर्मला सीतारमण के ऐलानों पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरीश रावत स्टिंग मामले में CBI ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की: रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, CBI ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से जुड़े 2016 के स्टिंग मामले में हाईकोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल की है. एजेंसी ने अब तक मामले में FIR दर्ज नहीं की है.

सीबीआई ने चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया

INX मीडिया केस मामले में सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध किया है. याचिका पर सुनवाई 23 सितंबर को होगी.

शिवपाल की वापसी पर बोले अखिलेश, सबका स्वागत है

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की वापसी के सवाल पर कहा है कि हमारी पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं, सबका स्वागत है.

चिदंबरम के खिलाफ मानहानि, चरित्रहरण का अभियान चलाया गया: कांग्रेस

कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पी चिदंबरम के खिलाफ हुई कार्रवाई को उनके चरित्रहरण के अभियान का हिस्सा बताया. जयराम रमेश ने कॉन्फ्रेंस में कहा, "पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के खिलाफ मानहानि और चरित्रहरण का अभियान चलाया गया है. INX मीडिया की फाइल वित्त मंत्री के पास गई थी और उसमें 24 और प्रस्ताव थे. चिदंबरम ने 28 मई 2007 को फाइल पर हस्ताक्षर किए, लेकिन उसी फाइल पर 11 और हस्ताक्षर थे."

इस फाइल में कई सचिवों के हस्ताक्षर थे. जांच एजेंसियों के पास ये फाइल है. फाइल पर किसी भी अफसर ने कोई आपत्ति नहीं जताई, कोई टिप्पणी नहीं की.जांच एजेंसियों ने कुछ अफसरों से बातचीत की है, लेकिन कभी भी अफसरों के खिलाफ सवाल नहीं उठाया.
जयराम रमेश

रतुल पुरी न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

Moser Baer बैंक फ्रॉड मामले में दिल्ली के एक कोर्ट ने रतुल पुरी की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

अनिल कुमार जैन कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त

अपॉइंटमेंट कमेटी ने मध्य प्रदेश काडर के IAS अधिकारी अनिल कुमार जैन को कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया है. जैन 1986 बैच के अफसर हैं.

अगस्तावेस्टलैंड केस: CBI क्रिस्चियन मिशेल से आगे पूछताछ करेगी

अगस्तावेस्टलैंड केस मामले में दिल्ली के एक कोर्ट ने CBI को कथित बिचौलिए क्रिस्चियन मिशेल से तिहाड़ जेल में आगे की पूछताछ करने की इजाजत दी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सींट बंटवारे को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाबुल सुप्रीयो से हुई धक्का-मुक्की के खिलाफ कोलकाता में बीजेपी का प्रदर्शन

जादवपुर यूनिवर्सिटी में बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रीयो के साथ हुई धक्का-मुक्की के खिलाफ कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजुमदार ने कहा कि उनके साथ एसएफआई के छात्रों और नक्सलों ने मारपीट की थी, राज्य में कोई कानून नहीं है.

जादवपुर यूनिवर्सिटी जाने का फैसला सही: राज्यपाल जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कल जादवपुर यूनिवर्सिटी में जाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि उन्होंने जो भी किया संविधान और शपथ के दायरे में किया. एक प्रेस रिलीज जारी कर राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री बीजेपी और चीफ सेक्रेट्री से बात करने के बाद ही जाधवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया. जबकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि गवर्नर ने पुलिस और प्रशासन को बिना बताए यह काम किया है. यह बात गलत है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के जाधवपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को काले झंडे दिखाए और उनका घेराव करते हुए उन्हें कैंपस से बाहर जाने से रोक दिया.

गुलाम नबी आजाद आज जाएंगे श्रीनगर

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज श्रीनगर जाएंगे. वो वहां बारामुला और दूसरे जिलों में दो दिन बिताएंगे. 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें श्रीनगर, बारामुला, अनंतनाग और जम्मू जाने की इजाजत दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरीश रावत के 2016 स्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाली

हरीश रावत के 2016 स्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाल दी है. आरोप है कि इस स्टिंग में हरीश रावत एक पत्रकार से 9 बागी विधायकों को वापस लाने की बात कर रहे हैं.

गोवा में जीएसटी कांउसिल की बैठक शुरू, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद

गोवा के पणजी में जीएसटी कांउसिल की बैठक शुरू हो गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी इस बैठक में मौजूद हैं.

कश्मीर में बच्चों के अवैध डिटेंशन पर SC ने जुवेनाइल जस्टिस कमेटी से मांगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की जुवेनाइल जस्टिस कमेटी से घाटी में बच्चों के अवैध डिटेंशन के आरोपों पर एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है.

चीफ जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच का कहना है कि जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की तरफ से एक रिपोर्ट मिली है. इस रिपोर्ट में याचिकाकर्ता के आरोप कि राज्य में लोग अपनी शिकायत हाईकोर्ट तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वो उसके बयान से नहीं मिल रहा है.

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप- सुशील कुमार पहले ही दौर में हारे

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप- सुशील कुमार पहले ही दौर में हारे. 74 किलो वर्ग में अज़रबैजान के पहलवान ने सुशील को 11-9 से हराया.

मुंबई में गिरा चार मंजिला इमारत का हिस्सा, बचाव कार्य शुरू

मुंबई के लोकमान्य तिलक रोड पर चार मंजिला बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया है. 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं.

(फोटो: ANI)

रोहित वेमुला और पायल तड़वी की मांओं की तरफ से ज्वाइंट PIL पर SC का केंद्र को नोटिस

रोहित वेमुला और पायल तड़वी की मांओं की ज्वाइंट पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है. इस याचिका में दोनों ने देशभर की यूनिवर्सिटी और उच्च संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए केंद्र और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन को निर्देश देने की मांग की है.

घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दरों को कम करने का प्रस्ताव- निर्मला सितारमण

GST काउंसिल की गोवा में होने वाली बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. उन्होंने कहा, “हम आज घरेलू कंपनियों के लिए और नई घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दरों को कम करने का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं. टैक्स रेट को कम करने का ऑर्डिनेंस पास कर दिया गया है. कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22% रहेगा. वहीं, सरचार्ज और सेस के साथ टैक्स 25.17% टैक्स लगेगा. कैपिटल गेन्स पर बढ़ा हुआ सरचार्ज लागू नहीं होगा. निवेश करने वाली कंपनियों पर टैक्स 15% होगा.”

वित्त मंत्री ने कहा, “विकास को बढ़ावा देने के लिए, वित्त वर्ष 2019-20 के प्रभाव से आयकर अधिनियम में एक नया प्रावधान डाला गया है, जो किसी भी घरेलू कंपनी को इस शर्त पर कि वे कोई इन्सेंटिव या छूट का लाभ नहीं लेंगे, 22% की दर से आयकर का भुगतान करने की अनुमति देता है.”

शाहजहांपुर से बीजेपी नेता चिन्मयानंद गिरफ्तार

पीएम मोदी आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे. अपने एक हफ्ते के कार्यक्रम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे.

स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार

यौन शोषण के मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने आत्महत्या की चेतावनी दी थी. पीड़िता ने पूछा था कि आखिर कब पुलिस चिन्मयानंद पर कार्रवाई करेगी और कब तक उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ह्यूस्टन के इस स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करेंगे. करीब 50,000 लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्टर कराया है.

वाशिंगटन डीसी गोलीबारी: एक की मौत, 5 घायल

पुलिस के मुताबिक, वॉशिंगटन डीसी में हुई गोलाबारी में एक की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं.

दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, बर्खास्त

दिल्ली पुलिस ने अपने ही सिपाही के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के विरोध में और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार न किए जाने से गुस्साई भीड़ ने जब थाने का घेराव किया, तो आरोपी को गिरफ्तार कर उसे बर्खास्त भी कर दिया गया. घटना एक दिन पहले की बताई जाती है. इलाके के नागरिकों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने सिपाही के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला तो घटना के कुछ देर बाद दर्ज कर लिया, लेकिन पीड़ित परिवार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर घटना के बाद से ही उत्तर-पूर्वी जिला के पुलिस अधिकारियों और न्यू उस्मानपुर थाने के चक्कर काट रहा था.

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में गुरुवार देर रात गोलीबारी हुई है. कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

डीएनडी टोल प्लाजा के पास एक्सीडेंट, 2 की मौत, 4 घायल

डीएनडी टोल प्लाजा के पास एक एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Sep 2019,08:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT