Latest News: असम में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह
i
देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें एक जगह
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

असम में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत

असम के गोलाघाट जिले के एक चाय बागान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के बाद सात महिलाओं सहित कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि पचास से अधिक लोगों का कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

स्वामी हंसदेवाचार्य का सड़क हादसे में निधन

राममंदिर आंदोलन से जुड़े जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य का शुक्रवार को सड़क हादसे में निधन हो गया. प्रयागराज से हरिद्वार जाते समय ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान (एसजीपीजीआई) में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वो अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष भी थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ पीजीआई पहुंचे.

यूपी में SP-BSP गठबंधन से बीजेपी को होगा फायदा: उमा भारती

U-19 टेस्ट मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. मुकाबले के तीसरे दिन मिले 35 रनों के लक्ष्य को मेजाबन टीम ने 7.5 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. दिव्यांश सक्सेना ने 18 रन बनाए जबकि वरुण नायानर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 34 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 66 ओवर में महज 167 रनों पर सिमट गई.

बिहार में आग से झुलसकर 4 बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.

कुचायकोट के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बखरी गांव में एक ही परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे कि तभी उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. आग लगने से घटनास्थल पर ही सो रहे चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

शाह ने ‘महागठबंधन’ पर साधा निशाना

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों के प्रस्तावित महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ये देश के लिए अच्छा नहीं है. शाह ने पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन सत्ता पाने का एक मोर्चा मात्र है और उसकी कोई विचारधारा या नेता नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘2019 के चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होंगे. पार्टी सत्ता में लौटैगी और केरल के सांसद केंद्र सरकार में शामिल होंगे.’’

पाकिस्तानी सांसद ने लगाई कुंभ में डुबकी

पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार बंकवानी ने कुंभ मेले में शामिल होने के बाद भारत सरकार को इसकी अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इतने अच्छे तरीके से मेले की व्यवस्था करने के लिए भारत सरकार को बधाई. मैं पहले भी यहां आया हूं. लेकिन इस बार भारत सरकार के बुलावे पर आया.

पुलवामा हमला: चीन के रुख से UNSC ने हमले की निंदा में देरी की

यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की ओर से पुलवामा आतंकी हमले की एक सप्ताह बाद आई निंदा को चीन ने रोकने की कोशिश की थी. पीटीआई के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद के जिक्र को लेकर अकेले चीन के विरोध के कारण पुलवामा हमले पर 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बयान में एक सप्ताह की देरी हुई.

भारत ने जंग की धमकी दी तो जवाब देंगे: पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पाकिस्तान भारत से जंग की तैयारी नहीं है. भारत ही जंग की धमकी दे रहा है. लेकिन अगर भारत ने जंग की धमकी दी तो पाकिस्तान इसका जवाब देगा

जैश के संदिग्ध आतंकी दो दिनों के रिमांड पर

यूपी पुलिस के एटीएस ने देवबंद से गिरफ्तार जैश के दो संदिग्ध आतंकवादियों को दो दिन के रिमांड पर ले लिया है. एटीएस की टीम उन्हें लेकर लखनऊ आ गई है. जहां उनसे पूछताछ होगी.

महाराष्ट्र : कांग्रेस MNS को गठबंधन में लेने को तैयार नहीं

कांग्रेस महाराष्ट्र में MNS को गठबंधन में लेने को तैयार नहीं है. गठबंधन में एमएनएस को लेने के एनसीपी के प्रस्ताव को कांग्रेस ने नकार दिया है. राज ठाकरे और अजित पवार की मुलाकात के बाद NCP ने राज की पार्टी को महागटबंधन में शामिल करने के लिए कोंग्रेस के समने प्रस्ताव रखा था .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ED दफ्तर पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को धनशोधन मामले में पांचवीं बार ED के दफ्तर पेश हुए. यह मामला विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है जिसका संबंध कथित रूप से वाड्रा से है. रॉबर्ट वाड्रा ईडी के जामनगर ऑफिस सुबह 10.30 बजे पहुंचे. इसके तुरंत बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए ऑफिस के बाहर इकट्ठा हो गए. रॉबर्ट वाड्रा अब तक 27 घंटों से ज्यादा की पूछताछ का सामना कर चुके हैं

सीबीआई ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया

सीबीआई ने वीडियोकॉन लोन मामले में आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. पिछले सप्ताह 3,250 करोड़ की अनियमितता के मामले में चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

देवबंद में गिरफ्तार आतंकियों के बारे में बताते यूपी डीजीपी ओपी सिंह

असम में जहरीली शराब पीने से 17 की मौत

असम में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है. यह मामला गोलाघाट का है. सरकारी अस्पताल के डॉ. दिलीप राजवंशी ने बताया कि 4 लोगों को गुरुवार की रात को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. बाद में 12 और लोगों की मौत हो गई. अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

यूपी में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एटीएस ने देवबंद से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके जैश-ए-मोहम्मद से संबंध बताए जा रहे हैं. दोनों कश्मीरी हैं. इनमें से एक शख्स शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का है. दोनों से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए. राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर तिरुपति पहुंचे. उन्होंने तिरुमाला पहाड़ियों की तलहटी में स्थित अलीपीरी से अपनी यात्रा की शुरुआत की. वह तिरुमाला पहाड़ियों के शीर्ष पर मंदिर पहुंचने से पहले 11 किमी की दूरी पैदल तय करेंगे

बिहार में आग से झुलसकर 6 लोगों की मौत

बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट में गुरुवार की रात एक घर में आग लगने छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. गांव में एक ही परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे कि तभी उनके घर में आग लग गई. आग लगने से घटनास्थल पर ही सो रहे चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हिमाचल हिमस्खलन : 5 सैनिक अभी भी लापता

हिमाचल प्रदेश के साथ लगी तिब्बत सीमा के पास खराब मौसम की वजह से बचावकर्मी सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को फिर से शुरू नहीं कर पाए. यहां पिछले कई दिनों से 5 सैनिक लापता हैं. हिमस्खलन के कारण एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लापता हो गए थे.

कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर केंद्र सरकार और 10 राज्यों से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्‍यों से कश्‍मीरी छात्रों को सुरक्षा देने का आदेश दिया है.

पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि जारी रही. दिल्ली-कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई. डीजल दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने की रिपोर्ट के बाद कीमतों में नरमी आई है. हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ था. बाजार के जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में अभी और वृद्धि हो सकती है, क्योंकि पिछले करीब दो सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के भाव में पांच-छह डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है.

जम्मू- कश्मीर में मुठभेड़

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर कस्बे में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने वारपोरा गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों के आसपास घेरा बना दिया जिसे देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. सोपोर और आसपास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Feb 2019,10:04 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT