advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिशन शक्ति’ संबोधन को चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी है. आयोग ने कहा है कि संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे की ब्रेग्जिट डील को संसद ने तीसरी बार खारिज कर दिया है. डील के पक्ष में 286 वोट पड़े तो वहीं 344 वोट खिलाफ डाले गए.
जम्मू-कश्मीर के नौगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं. मुठभेड़ स्थल से मिले सबूतों से पता चला है कि दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे.
बेंगलुरु में एक पुलिस स्टेशन के पास फिल्म की शूटिंग के वक्त सिलेंडर फट गया.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले दिनों पकड़े गए जैश संदिग्ध सज्जाद खान को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. सज्जाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. उसे पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर खान का करीबी माना जाता है.
नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई शाम 4:30 बजे शुरू होगी. सुनवाई लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में होगी.
लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में नीरव मोदी की जमानत याचिका की सुनवाई होनी है. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की जॉइन्ट टीम कोर्ट पहुंच चुकी है.
सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी.
JNU देशद्रोह मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के DCP को समन किया. कोर्ट ने कल पेश होने का आदेश दिया. पुलिस को विस्तार से जानकारी देनी होगी कि उन्होंनें बिना मंजूरी के क्यों चार्जशीट फाइल की.
मध्यप्रदेश: पुलिस ने नीमच के BJP विधायक दिलीप सिंह परिहार चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सेना के एनकाउंटर में 2 जवाम मारे गए. सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई में 4 जवाव घायल भी हो गए.
जम्मू कश्मीर: पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.
यमुना एक्स्प्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. ग्रेटर नोएडा के पास एक बस और ट्रक में जोरदार भिडंत हुई. इस हादसे में अभी तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)