advertisement
दिल्ली में आज शाम बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होगी. इस बैठक में हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट तय हो सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.
बिहार: भागलपुर में भारी बारिश के बाद दीवार ढही, 3 लोगों की मौत, कई लोग फंसे. रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद.
प्याज के बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी है.
कांग्रेस ने 1 लोकसभा और 4 विधानसभा उपचुनावों के लिए 5 उम्मीदवार घोषित किए हैं. इनमें 2-2 उम्मीदवार बिहार और राजस्थान और 1 उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए घोषित किए गए.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया है. मेंढर और बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई.
खराब खाने की शिकायत करने पर CRPF से निकले गए तेज बहादुर यादव ने दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जननायक जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. रविवार को जारी लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने इससे पहले 1 लोकसभा और 4 विधानसभा उपचुनावों के लिए 5 उम्मीदवार घोषित किए. इनमें 2-2 उम्मीदवार बिहार और राजस्थान और 1 उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए घोषित किए गए.
बीजेपी ने उत्तराखंड के 40 कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बर्खास्त कर दिया है.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)