advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पद फिलहाल खाली नहीं है. जब कोई निर्णय लिया जाएगा, तब देखा जाएगा.’
असम एनआरसी की लिस्ट 31 अगस्त को जारी की जाएगी. इसी सिलसिले में असम के डीजीपी ने कहा, ‘हम लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर कोई हेट पोस्ट या गलत संदेश डालता है, तो हमने विभाग के सभी अफसरों से कह दिया है कि ऐसे लोगों को रोका जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.’
मुंबई से लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आ गई है.
बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडेंट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हमने लड़की से बात की है. उसका कहना है कि वह तब तक यूपी वापस नहीं जाना चाहती, जब तक वह अपने माता-पिता से यहां नहीं मिलती और मिलने के बाद वह अपने भविष्य की कार्रवाई के बारे में निर्णय लेगी."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने पहुंचे हैं. शिवकुमार ने कहा, 'मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, मेरे पास कानूनी विकल्प हैं जिन पर मैं विचार कर रहा हूं.'
पीएम मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा सेवा मुक्त होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है, ‘अब श्री नृपेंद्र मिश्राजी के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. वे अपनी इच्छा के अनुरूप सितंबर के दूसरे हफ्ते से कार्यमुक्त हो जाएंगे. आगे के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘उस समय उन्होंने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से मेरी मदद की, बल्कि 5 साल देश को आगे ले जाने में, जनता का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक साथी के रूप में 5 साल तक हमेशा उन्होंने साथ दिया.’
पीएम मोदी ने लिखा, '2019 के चुनाव नतीजे आने के बाद नृपेंद्र मिश्रा जी ने खुद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद से सेवामुक्त किए जाने का अनुरोध किया था. तब मैंने उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया था.'
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, '2014 में जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभाला, तब मेरे लिए दिल्ली भी नई थी और नृपेंद्र मिश्रा जी भी नए थे. लेकिन दिल्ली की शासन-व्यवस्था से वे भली-भांति परिचित थे. उस परिस्थिति में उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं.'
फिलहाल, रिटायर्ड आईएएस अफसर पीके सिन्हा को पीएमओ ने ओएसडी नियुक्त किया है.
पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 5 फीसदी पहुंती, जबकि सरकार को 5.70% का अनुमान था.
चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लड़की को अगले दो से तीन घंटे में दिल्ली लाया जाएगा. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब देते हुए कहा कि हम ई-मेल के जरिए यह सूचना पुलिस तक भेज रहे हैं और लड़की और उसका दोस्त अगले दो से तीन घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे. सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी करने के निर्देश दिए हैं.
पूर्व मंत्री चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली लड़की पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई से ठीक पहले पुलिस ने लड़की को राजस्थान से बरामद किया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से पूछा कि कब तक लड़की को कोर्ट में पेश किया जाएगा? इसके अलावा कोर्ट ने लड़की की मौजूदा लोकेशन के बारे में भी पूछा.
बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की राजस्थान में मिल गई है.
आज सुबह दिल्ली के बादली इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)