Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक के 14 कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने निकाला

कर्नाटक के 14 कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने निकाला

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ें एक ही जगह पर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

कर्नाटक के 14 कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने निकाला

कर्नाटक के 14 बागी कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने निकाल दिया है. पार्टी-विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर इन विधायकों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया.

BCCI ने पृथ्वी शॉ को डोपिंग के आरोप में 8 महीने के लिए बैन किया

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने डोपिंग के आरोप में 8 महीने के लिए बैन कर दिया है. बीसीसीआई के मुताबिक शॉ अनजाने में ही प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया. शॉ ने एक कफ सिरप का इस्तेमाल किया, जिसके चलते उनके शरीर में ये प्रतिबंधित पदार्थ गया.

बीसीसीआई के मुताबिक शॉ पर लगा प्रतिबंध 16 मार्च से शुरू हुआ माना जाएगा और 15 नवंबर 2019 को खत्म होगा. शॉ का सैंपल 22 फरवरी 2019 को सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान लिया गया था. शॉ के सैंपल में ‘टर्ब्यूटालीन’ पाया गया, जो खेल में डोपिंग के खिलाफ काम करने वाली संस्था वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित है.

राजीव कुमार नए वित्त सचिव नियुक्त

राजीव कुमार को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है. कुमार इससे पहले वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग में सचिव थे.

अनंतनाग में मारा गया जैश का टॉप कमांडर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जैश का टॉप कमांडर फयाज पांजू मारा गया है. मुठभेड़ में पांजू के साथ उसका एक साथी भी मारा गया है. फयाज 12 जून को अनंतनाग में CRPF जवानों पर हुए हमले में शामिल था.

CBI ने रॉल्स रॉयस के खिलाफ FIR दर्ज की

CBI ने रॉल्स रॉयस के खिलाफ रिश्वत देने के आरोप में FIR दर्ज की है. आरोप है कि रॉल्स रॉयस ने HAL, ONGC और GAIL के कुछ अधिकारियों को 75 करोड़ की रिश्वत दी थी. CBI के मुताबिक ये रिश्वत दिल्ली स्थित कंपनी M/s Aashmore Pvt Ltd का इस्तेमाल करके दी गई.

कर्नाटक में टीपू जयंती रद्द, सिद्धारमैया बोले- बीजेपी अल्पसंख्यक विरोधी

कर्नाटक सरकार ने राज्य में टीपू जयंती का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "टीपू सुल्तान एक ऐतिहासिक हस्ती हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी थी और इसीलिए हमने उनकी जयंती पर कार्यक्रम शुरू किया था. लेकिन बीजेपी अल्पसंख्यक विरोधी है."

महाराष्ट्र में राज्य GST से फ्री हुई 'सुपर 30'

महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने 'सुपर 30' फिल्म को राज्य GST से फ्री कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान शहीद, सेना ने 2 पाक सैनिक मार गिराए

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया. पाक की तरफ से की गई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 पाक सैनिक मार गिराए हैं.

कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह का पार्टी से इस्‍तीफा

कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है. ऐसी चर्चा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

आजम के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम खान के खिलाफ FIR

एसपी सांसद आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर पासपोर्ट के लिए जमा कराए गए दस्‍तावेज में गड़बड़ी करने का आरोप है.

पायल तडवी खुदकुशी केस: आरोपी डॉक्‍टरों की जमानत याचिका पर सुनवाई स्‍थगित

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने पायल तडवी खुदकुशी केस में 3 आरोपी डॉक्‍टरों की जमानत याचिका पर सुनवाई 1 सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दी है.

2G केस की जल्‍द सुनवाई से दिल्‍ली हाईकोर्ट का इनकार

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने 2जी स्‍पेक्‍ट्रम केस की जल्‍द सुनवाई से इनकार कर दिया है. इस मामले की सुनवाई 24 अक्‍टूबर को तय है, लेकिन सीबीआई ने पहले ही सुनवाई की मांग की थी. सीबीआई ने इस केस में DMK के ए. राजा, कनिमोडी और अन्‍य को निर्दोष करार दिए जाने के खिलाफ याचिका दाखिल की है.

छत्तीसगढ़: दो बसों की टक्‍कर में 2 की मौत, 36 जख्‍मी

छत्तीसगढ़ में पुरूर के निकट रायपुर-जगदलपुर हाइवे पर दो बसों के बीच टक्‍कर में 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 36 लोग जख्‍मी हो गए. घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jul 2019,12:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT