advertisement
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने धारा 370 पर को भारत और कश्मीर के बीच ब्रिज बताते हुए कहा कि अगर इसे तोड़ा जाता है तो कश्मीर का भारत से संबंध टूट जाएगा.
जम्मू कश्मीर के बनिहाल में जवाहर टनल के पास हाईवे पर कार में सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है. धमाके के वक्त पास से सुरक्षाबलों का काफिला गुजर रहा था. धमाके की जगह से कार का ड्राइवर लापता है. हादसे में हुए नुकसान के संबंध में भी जानकारी नहीं मिली है. जांच जारी है.
जेएनयू देशद्रोह मामले में चार्जशीट दायर करने करने के संबंध में स्पेशल सेल के डीसीपी चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए. शनिवार को कोर्ट ने उन्हें चार्जशीट दायर करने में होने की देरी की वजह बताने के लिए चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने के लिए कहा था.
आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. शाम 4 बजे मोहाली में पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. दूसरा मैच दिल्ली में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच रात 8 बजे खेला जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और असम में लोकसभा चुनाव की रैली करेंगे. मोदी यहां दो रैलियां करेंगे. उनकी एक रैली डिब्रूगढ़ के मोरान और दूसरी तेजपुर लोकसभा क्षेत्र के गोहपुर में होगी. पीएम मोदी असम दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे. पीएम अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार देर रात से अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों की तरफ से रुक-रुकर फायरिंग की जा रही है. इससे पहले शुक्रवार सुबह बडगाम जिले के परगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन के लिए बीजेपी ने खास तैयारियां की हैं. इसके जरिए एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)