advertisement
अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने राकेश अस्थाना को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त प्रभार दिया है. ये प्रभार 6 महीनों के लिए दिया गया है. अस्थाना ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल हैं.
नबम टुकी को अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लोम्बो ताएंग को प्रदेश में विधायक दल का नेता बनाया गया है.
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने हिरासत से निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है. पुलिस ने अब्दुल्ला को मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में छापों के दौरान बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया था.
अयोध्या जमीन विवाद केस में मध्यस्थता पैनल 1 अगस्त को स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेगा. चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले में 2 अगस्त को सुनवाई करेगी.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है. इलाके में घेराबंदी की गई है. दोनों तरफ से गोलीबारी चालू है.
राज ठाकरे ने EVM मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद न होने की बात कही है. ठाकरे ने इस मुद्दे पर ममता बनर्जी से भी मुलाकात की है.
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अविनाश राय खन्ना को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का इंचार्ज नियुक्त किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक तौर से कमजोर तबके को दिए गए 10% आरक्षण को चुनौती देने वाली अपीलों को संविधान पीठ को सौंपने के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने के अगले दिन ही गुजरात से इसका एक मामला सामने आया है. अहमदाबाद में एक औरत ने खुदकुशी करने की कोशिश की क्योंकि कथित तौर पर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी सरकार में हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाई गई है. जावड़ेकर ने बताया, "2016 में हाईकोर्ट में जजों की संख्या 906 से 1079 कर दी गई."
सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब्दुल्ला आजम पर पासपोर्ट में गलत जानकारी देने का आरोप है. पुलिस अब्दुल्ला से पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र के सोलापुर में एक इमारत की छत गिर गई, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. इसी इमारत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से चंडीगढ़ में ED पूछताछ कर रहा है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी के मामले में उनसे पूछताछ हो रही है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. ठाणे, पालघाट और रायगढ़ जिलों में अगले 4 घंटे में मौसम तेजी से बदलेगा.
CJI ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिवारवालों की 12 जुलाई की लिखी चिट्ठी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है. CJI ने पूछा है कि चिट्ठी को पेश किए जाने में देर क्यों हुई. अदालत ने 1 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है.
अफगानिस्तान में हेरात-कंधार हाइवे के निकट बम ब्लास्ट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में 4 स्थानीय लोग जख्मी हो गए.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के रोशन कुमार शहीद हो गए. बोदली के निकट सुबह करीब 6: 15 बजे आईईडी ब्लास्ट में उनकी जान चली गई. वे 195 बटालियन से जुड़े हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)