advertisement
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे T20 मैच में 7 विकेट से हरा कर सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. मैच में कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया.
कांग्रेस हेडक्वार्टर्स में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग चल रही है.
भारत में UAE के राजदूत अहमद अल बन्ना ने कहा है कि आर्टिकल 370 को हटाए जाने को हमने नोट किया है और जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन भारत में कोई नई घटना नहीं है.
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान, भारत से अपना हाईकमिश्नर वापस बुला सकता है. भारत में इस समय एक्टिंग हाईकमिश्नर मौजूद हैं और उन्हें ही वापस बुलाया जा सकता है. नए हाईकमिश्नर को 16 अगस्त को पदभार संभालना है.
ISRO ने बताया है कि चंद्रयान 2 को पृथ्वी की 5वीं कक्षा में पहुंचा दिया गया है.
गोंडा में एक सरकारी स्कूल ने 5वीं क्लास के बच्चे को उसके ट्रांसफर सर्टिफिकेट में ‘करैक्टरलेस’ बता दिया है. डीएम ने बताया है कि प्रिंसिपल और बच्चे के परिवार में कोई झगड़ा था. बेसिक शिक्षा अधिकारी मामले की जांच हो रही है.
जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ की है. 5-6 आतंकियों ने भारतीय सीमा के 500 मीटर अंदर घुसपैठ की कोशिश की. मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है.
जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने पत्रकार तरुण तेजपाल पर आरोपों के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक दिल्ली के जाकिर नगर की एक बहुमंजिला इमारत में बड़ी आग लगने का मामला सामने आया है. आग बीती रात लगी थी. 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग बुझाने का काम चल रहा है.
खबर अभी अपडेट हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)