advertisement
भारत में कारोबार कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सरकार की ओर से प्रस्तावित कुछ नियम अगर लागू हो जाते हैं तो इससे व्हाट्सऐप के वर्तमान रूप के अस्तित्व पर भारत में खतरा आ जाएगा. कंपनी के एकअधिराकी ने बुधवार को ये जानकारी दी.
भारत में व्हाट्सऐप के 20 करोड़ मासिक यूजर्स हैं और ये कंपनी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. कंपनी के दुनिया भर में कुल 1.5 अरब यूजर्स हैं.
मध्यप्रदेश में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना' के आवेदन भरने का दौर बुधवार को खत्म हो गया है. कर्ज माफी के लिए राज्य में 50 लाख से ज्यादा किसानों ने आवेदन भरे हैं. किसानों के आवेदन भरने का आंकड़ा लक्ष्य से लगभग पांच लाख पीछे रह गया है.
किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, राज्य में 50,40,861 किसानों ने कर्जमाफी के लिए आवेदन भरे हैं, जो लक्ष्य का 90.64 फीसदी होता है. सरकार ने राज्य में 55 लाख किसानों के आवेदन जमा करने का लक्ष्य तय किया था.
मौसम विभाग ने बुधवार से अगले 36 घंटों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात और कुछ मैदानी क्षेत्रों में ओला पड़ने की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने अगले 36 घंटों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर ओला पड़ने की संभावना जताई है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासतौर से पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी हिमपात की भी आशंका है.
सरकार ने बुधवार को बताया कि अर्धसैनिक बलों में 84,037 पद खाली हैं और इनमें सबसे ज्यादा 22,980 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हैं. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में 21,465 पद खाली हैं जबकि सशस्त्र सीमा बल में 18,102 पद हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में ये संख्या 10,415 है जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 6,643 और असम राइफल्स में 4,432 पद हैं.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को एक मुठभेड़ हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई.’’
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार में मंत्री रहे शिव कुमार राठौर और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापे मारे. टीम ने आगरा के अलावा मथुरा, दिल्ली, राजस्थान के कोटा और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कार्यालयों पर भी छापे मारे.
विभाग ने राठौर के ‘सलोनी’ ब्रांड तेल के कार्यालय के अलावा उनके भाई दिनेश राठौर, होटल मालिक पीएल शर्मा और ठेकेदार संतोष शर्मा के आवासों और कार्यालयों पर भी छापेमारी की.
आयकर विभाग को शक है कि इन लोगों ने अपनी फर्मों से खर्चे के फर्जी बिल दिखाए. कार्रवाई आयकर विभाग के प्रमुख अधिकारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक रैली के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा, "ममता जी, न केवल बंगाल बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि आप कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को क्यों बचाना चाहती हैं? वो तुरंत धरने पर बैठ जाती हैं, अपनी नींद भी खो देती है. हम जवाब चाहते हैं. क्या पहले कभी कोई आईपीएस अधिकारी धरने पर बैठा है?"
उत्तराखंड राज्य सरकार ने पिछड़े सवर्णों के लिए आर्थिक आधार पर दस फीसदी आरक्षण लागू कर दिया है. अब उत्तराखंड में सभी सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आर्थिक रूप से गरीब सामान्य वर्ग के परिवारों को आरक्षण की सुविधा मिलेगी.
बेंगलुरु में हुए मिराज एयरक्राफ्ट हादसे के मद्देनजर वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की. याचिका में केंद्र को ये निर्देश दिए जाने के लिए कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए वो सुनिश्चित कदम उठाए.
बता दें, एक फरवरी को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान बेंगलुरु में सैन्य हवाईअड्डे के रनवे पर क्रैश हो गया था. इस हादसे में स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी का निधन हुआ था.
कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि आज देश में भय का शासन है और इस बात का खतरा है कि संविधान को हिंदुत्व से प्रेरित एक दस्तावेज से बदल दिया जाएगा. पूर्व वित्त और गृह मंत्री ने कहा कि ये परिदृश्य राष्ट्र के संस्थापकों की ओर से दिए गए ‘भारत के विचार’ को खत्म कर देगा और इसे बरकरार रखने के लिए एक दूसरे स्वतंत्रता आंदोलन और महात्मा गांधी की जरूरत पड़ेगी.
उन्होंने ये टिप्पणी अपनी नई किताब “अनडांटेड: सेविंग द आइडिया ऑफ इंडिया” में की है. ये किताब पिछले साल प्रकाशित उनके निबंधों का संग्रह है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा धनशोधन के एक मामले में जांच के संबंध में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. वाड्रा सेंटर दिल्ली के जामनगर भवन स्थित ईडी ऑफिस में शाम पौने चार बजे पहुंचे. वाड्रा के साथ उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थीं. हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा को ईडी कार्यालय छोड़ने के बाद प्रियंका वहां से चली गईं.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी की ओर से दायर की गई याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है. वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी ने अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीई के आरोपों को कोर्ट में चुनौती दी है. मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.
INX मीडिया केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के उस आवेदन को मंजूरी दे दी, जिसमें उन्होंने मामले में अतिरिक्त दस्तावेज दायर करने की मांग की थी. चिदंबरम ने अपने लंबित अग्रिम जमानत याचिका मामले में ऑन रिकॉर्ड अतिरिक्त दस्तावेज पेश करने के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दी थी.
खंडवा, मध्य प्रदेश में मवेशी वध मामले में एनएसए कानून पर CPI सांसद डी राजा ने कहा, "बीजेपी से लड़ना एक बात है, वे इस तरह की कार्रवाइयों को कैसे सही ठहरा सकते हैं? राहुल गांधी को बताना होगा कि उनकी पार्टी की सरकारें अपने राज्यों में क्या कर रही हैं."
सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने पर परिवार की ओर से घर से निकाल दी गई कनक दुर्गा कोर्ट के आदेश पर घर लौटीं
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
मानेसर जमीन घोटाले में बुधवार को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, सीनियर कांग्रेस लीडर मोतीलाल वोरा और मामले से जुड़े कुछ अन्य लोग पंचकूला की सीबीआई अदालत में पेश हुए. अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में कहा कि उत्तर कोरिया से संबंध बेहतर बनाने के लिए उनके देश को अभी बहुत कुछ करना है. लेकिन उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति से उनके अच्छे संबंध हैं. 27 और 28 फरवरी को वियतनाम में उनसे मुलाकात होगी.
एक टेलीविजन शो में किए गए कुछ कमेंट्स को लेकर हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और करण जौहर के खिलाफ जोधपुर में मामला दर्ज.
पश्चिम बंगाल में सीबीआई मामले पर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करें. इस आवेदन में कहा गया है कि कमिश्नर सीएम ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठे थे. उनके साथ कुछ और पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे. इसीलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)