advertisement
जानिए देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें. चाहे बात टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics 2021) में भारतीय एथलीटों के शानदार प्रदर्शन की हो या आज मुजफ्फनगर में होने वाले बड़े किसान प्रदर्शन की, यहां आपको मिलेंगी एंटरटेनमेंट से लेकर स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स से लेकर इकनॉमी तक की बड़ी अपडेट्स.
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 9 महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में किसान नेताओं और लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बैडमिंटन में सुहास एल यथिराज गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गए. फाइनल में यथिराज फ्रांस के लुकास मजूर से हार गए. इस तरह उन्हे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
नोएडा डीएम सुहास यथिराज के सिल्वर मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. योगी ने कहा, "मैं उन्हे दिल से मुबारकबाद देता हूं. पहले भी वो कई मेडल जीते हैं. अपनी प्रशासनिक कर्तव्यों को पूरी कुशलता से पूरा करने के साथ-साथ वे पैरालंपिक्स में कामयाब हुए हैं."
केरल के कोझिकोड में 12 साल के एक बच्चे को निपाह वायरस इंफेक्शन वाले लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी नोएडा के डीएम और आईएएस ऑफिसर सुहास यथिराज को टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है.
टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के हाथ पांचवा गोल्ड मेडल लग गया है. कृष्णा नागर ने मान चू को हराकर बैडमिंटन में गोल्ड जीता है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज कृष्णा नागर और सुहास यथिराज को मेडल जीतने पर बधाई दी. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओलंपिक खिलाड़ियों की तरह ही पैरालंपियन खिलाड़ियों से भी मिलेंगे.
इराक के उत्तरी हिस्से किरकुक में इस्लामिक स्टेट के हमले में 13 पुलिस वालों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह सूचना दी है.
वरुण गांधी ने ट्विटर पर मुजफ्फरनगर महापंचायत का एक वीडियो शेयर किया है. वरुण ने सरकार से मांग की है कि वो लाखों किसानों द्वारा कही जा रही बातों पर ध्यान दे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 9 सितंबर और 10 सितंबर को जम्मू जाएंगे, माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने की संभावना
BCCI की मेडिकल टीम ने कल शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट (कोविड-19 टेस्ट) पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)