Home News India "रूपाणी और नए CM के साथ मिलकर चुनाव में 182 में से 182 सीटें जीतेंगे"- CR पाटिल
"रूपाणी और नए CM के साथ मिलकर चुनाव में 182 में से 182 सीटें जीतेंगे"- CR पाटिल
यहां पढ़िए देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी
(फोटोः The Quint)
✕
advertisement
चाहे खबर कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी हो या कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन से, अफगानिस्तान (Afghanistan) का मामला हो या शेयर बाजार में आ रहे बदलाव का, यहां आपको मिलेगी देश और दुनिया से जुड़े तमाम मुद्दों की खबरें. पढ़िए करंट अफेयर्स, पॉलिटिक्स, बिजनेस, इकनॉमी, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की लेटेस्ट अपडेट्स.
उत्तराखंड- जोशीमठ में आया भूकंप
आज सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर उत्तराखंड के जोशीमठ से दक्षिण-पश्चिम में 31 किलोमीटर दूर स्थित जगह पर भूकंप के झटके दर्ज किए गए. रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 रही.
आगरा में डेंगू
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस समय हमारे पास 16 मामले हैं, जिसमें से 6 विभिन्न चिकित्सालयों में हैं बाकी अपने घर पर हैं. कोई भी मृत्यु अब तक दर्ज नहीं की गई है, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई, पंजाब के अमृतसर में भी आज बारिश हो रही हैं.
वाराणसी में डेंगू और वायरल बुखार के मामलों में बढ़ोतरी
डॉ प्रसन्न कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया OPD में 400-450 मरीज आ रहे हैं, जिसमें वायरल बुखार के मामले है. डेंगू के 2 वार्ड हैं, अभी डेंगू के 8 मरीज दाखिल हैं.
बाड़मेर में सड़क हादसा
शहर के पास महादेव पेट्रोल पंप के नजदीक एक बोलेरो कैंपर में एक ही परिवार के 18 लोग सवार थे, रोडवेज बस से इनकी टक्कर हुई, 4 महिलाओं की दुर्घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, 10 लोग घायल हुए. 1 को जोधपुर रेफर किया, 9 का बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि ''आजादी के बाद उन्होंने गांधीवादी सिद्धांतों को आगे बढ़ाया, उनके जन आंदोलनों का उद्देश्य गरीबों, दलितों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करना था.
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 33,376 नए केस, 308 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 33,376 नए मामले आए, 32,198 रिकवरी हुई और 308 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
साकीनाका दुष्कर्म मामला : पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर
क्रूरतापूर्ण दुष्कर्म मामले में यहां 30 वर्षीय पीड़िता की हालत शनिवार को भी गंभीर बनी हुई है। पीड़िता यहां के एक नागरिक अस्पताल में बेहोश है। इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है
स्थानीय प्रशासन और किसान नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह पूर्व एसडीएम आयुश सिन्हा इस दौरान छुट्टी पर रहेंगे. हरियाणा सरकार मृतक किसान सतीश काजल के 2 परिवारजनों को करनाल ज़िले में डीसी रेट पर सेंक्शन पोस्ट पर नौकरी देगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच '2+2' मंत्रिस्तरीय वार्ता चल रही है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन मौजूद थे
साकीनाका रेप कांड: पीड़िता की अस्पताल में मौत
साकीनाका बलात्कार कांड की पीड़िता की अस्पताल में मौत हो गई है. महिला ने राजवाड़ी अस्पताल में दम तोड़ा, 24 घंटे से ज्यादा मौत से लड़ती रही, लेकिन बहुत ज्यादा रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गई.
हैदराबाद : 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद पुलिस ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजू को शुक्रवार देर रात यादाद्री भुवनागिरी जिले के उसके पैतृक गांव अडागुडुरु से गिरफ्तार कर उसे हैदराबाद भेज दिया गया.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस का बयान
साकीनाका की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये मानवता को कालिख पोतने वाली है. तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट तैयार किया जाए. आरोपियों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए. पिछले 1 महीने में राज्य में बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बहुत बढ़ रही हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में बारिश की वजह से भूस्खलन होने के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
गुजरात: सीएम विजय रूपाणी ने राजयपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
अगले साल के विधानसभा चुनाव से पहले एक अप्रत्याशित कदम में विजय रूपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि श्री रूपाणी के इस्तीफे का कारण क्या है.
मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं बीजेपी को धन्यवाद देना चाहता हूं. अपने कार्यकाल के दौरान, मुझे पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य में विकास करने अवसर मिला: गांधीनगर में विजय रूपाणी
दिल्ली: पिछले 24 घंटों में 35 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, 44 ठीक हुए और 0 मौतें हुईं
आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स के मालन और SRH के जॉनी बेयरस्टो नहीं होंगे टीम के साथ
गुजरात: उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय पहुंचे.
केरल: पिछले 24 घंटों में सामने आये 20,487 नए COVID-19 मामले, 22,155 ठीक हुए और 181 मौतें हुई
तमिलनाडु : पिछले 24 घंटों में 1,639 नए COVID-19 मामलें आये , 1,517 डिस्चार्ज हुए और 27 मौतें हुई
उत्तराखंड: पिछले 24 घंटों में 24 नए COVID-19 मामले, 23 ठीक हुए और 0 मौतें हुई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है: मुख्यमंत्री कार्यालय
उत्तराखंड: COVID प्रोटोकॉल के उल्लंघन की रिपोर्ट के बाद देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश और एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया
"विजय रूपाणी और नए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अगले चुनाव में 182 में से 182 सीटें जीतेंगे" - सीआर पाटिल
"विजय रूपाणी और पार्टी द्वारा नियुक्त नए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर, हम अगले विधानसभा चुनाव में 182 में से 182 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे" सीआर पाटिल, गुजरात बीजेपी प्रमुख
छत्तीसगढ़: राज्य में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
तीन कृषि कानूनों के एक वर्ष पूरा होने पर 17 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी अकाली दल
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने तीन कृषि कानूनों के एक वर्ष पूरा होने पर 17 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता, किसानों के साथ, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर संसद तक विरोध मार्च निकालेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)