Home News India LIVE | बगराम एयरबेस भी तालिबान के नियंत्रण में: रिपोर्ट
LIVE | बगराम एयरबेस भी तालिबान के नियंत्रण में: रिपोर्ट
यहां मिलेंगी आपको देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Latest Breaking News
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
आज देश की आजादी के 74 साल पूरे हो चुके हैं और हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. आजादी के जश्न से राजनीति तक, कोरोना वायरस से टेक्नोलॉजी तक, स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस तक, यहां हम आपको देंग तमाम बड़ी खबरों की अपडेट्स.
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को यहां लाइव देखें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बगराम एयर बेस भी तालिबान के नियंत्रण में: रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने अफगान अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बगराम एयरबेस भी तालिबान के नियंत्रण में चला गया है. अधिकारियों का कहना है कि अफगान सेना ने एयरबेस सरेंडर कर दिया है.
सैनिक स्कूल में लड़कियों का प्रवेश
आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हू. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं. दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा- पीएम मोदी
नेशनल हॉयड्रोजन मिशन की घोषणा
भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र. मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं
पीएम मोदी
मैन्यूफैक्चर्स को पीएम का संदेश
देश के सभी मैन्यूफैक्चर्स को भी ये समझना होगा- आप जो Product बाहर भेजते हैं वो आपकी कंपनी में बनाया हुआ सिर्फ एक Product नहीं होता. उसके साथ भारत की पहचान जुड़ी होती है, प्रतिष्ठा जुड़ी होती है, भारत के कोटि-कोटि लोगों का विश्वास जुड़ा होता है. हमने देखा है, कोरोना काल में ही हजारों नए स्टार्ट-अप्स बने हैं, सफलता से काम कर रहे हैं। कल के स्टार्ट-अप्स, आज के Unicorn बन रहे हैं। इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच रही है- पीएम मोदी
पीएम मोदी
स्वदेशी निर्माण में भारत का सामर्थ्य उजागर
भारत आज अपनी सबमरीन, अपने लड़ाकू विमान बना रहा है, आज हम मोबाइल भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं, यह स्वदेशी मैन्यूफैक्चरिंग में हमारे सामर्थ्य को उजागर करता है- प्रधानमंत्री मोदी
छोटा किसान बने देश की शान: PM
आज हम अपने गांवों को तेजी से परिवर्तित होते देख रहे हैं. बीते कुछ वर्ष, गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने रहे हैं. अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है. गांव में भी डिजिटल Entrepreneur तैयार हो रहे हैं. गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं। इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी. छोटा किसान बने, देश की शान, यह हमारा संकल्प है.
PM मोदी
सहकारवाद का पालन करता है भारत
अर्थव्यवस्था में पूंजीवाद, समाजवाद की बहुत चर्चा होती है. लेकिन भारत सहकारवाद को लेकर चलता है. कोऑपरेटिव्स का सशक्तिकरण हो, इसके लिए हमने अलग विभाग बनाया है. सरकार में इसे जितना ज्यादा बल दिया जा सके, हमने उसके लिए कदम उठाए हैं.
पीएम मोदी
पिछड़ों का हाथ पकड़ना होगा- PM मोदी
"दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है. जो पिछले हैं, उनका हाथ पकड़ना ही होगा. हाल में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में आरक्षण व्यवस्था की गई है."- प्रधानमंत्री मोदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सभी लोगों को योजनाओं से जोड़ना है
लाल किले की प्राचीर से आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत अहम है. बीते 7 वर्षों में शुरू हुई अनेक योजनाओं का लाभ करोड़ो गरीबों तक पहुंचा. हम आगे बढ़े, लेकिन अब हमें पूर्णता तक जाना है. शत प्रतिशत तक पहुंचना है. सभी लोगों को उज्जवला योजना, गैस योजना, पेंशन योजना, आवास योजना से हमें हर हकदार को जोड़ना है. हमें कुछ ही सालों में अपने संकल्पों को साकार करना है.
प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं- आयुष्मान योजना, नल-जल योजना, आवास योजना आदि का भी जिक्र किया.
भारत में चलाया जा रहा सबसे बड़ा कोरोना वैक्सिनेशन
पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा, "कोरोना का दौर बहुत बड़ी चुनौती है. भारतवासियों ने बहुत संयम से इस लड़ाई को लड़ा. अगर आज हमारे पास खुद की वैक्सीन ना होती, तो क्या होता. लेकिन आज हम गौरव से कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सिनेशन प्रोग्राम हमारे देश में चलाया जा रहा है. 54 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन डोज लगवा चुके हैं."
विभाजन विभाषिका दिवस पर बोले PM
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में याद किया जाएगा. जो लोग विभाजन के समय अमानवीय आग से गुजरे, उन लोगों का हमारी स्मृतियों में जीवित रहना उतना ही जरूरी है. ऐसे लोगों को हर भारतवासी की तरफ से आदराजंलि है.
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू
प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से देश को संबोधित कर रहे हैं.
लाला किला पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
लाल किले पर झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री पहुंच चुके हैं.
उपराष्ट्रपति ने जारी किया संदेश
राजघाट पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता के दिवस के मौक पर राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री ने दीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत की आजादी के 74 साल पूरे
देश में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर कुछ देर में दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री झंडा फहराएंगे.