Home News India 'हमारी जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे' - तालिबान
'हमारी जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे' - तालिबान
यहां पढ़िए देश और दुनिया की बड़ी खबरें
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Latest Breaking News
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए यहां पढें लेटेस्ट अपडेट. अफगानिस्तान से क्या है ताजा हालात, और कोरोना से किस तरह लड़ रही है दुनिया. मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल की दुनिया तक हर खबर की एक-एक अपडेट..
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 639 नए केस
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 639 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,350 है जिसमें 9,510 सक्रिय मामले, 39,656 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 184 मौतें शामिल हैं
अफगानिस्तान से दो दिन में वापस लाएं जाएंगे भारतीय
अफगानिस्तान में कई भारतीय जो भारत वापस लौटना चाहते हैं वे सुरक्षित क्षेत्र में हैं और उन्हें एक या दो दिन में सुरक्षित भारत वापस लाया जाएगा
जम्मू और पंजाब एरिया में ड्रोन का खतरा
आईजी, BSF राजस्थान फ्रंटियर पंकज घूमर ने बताया कि राजस्थान एरिया में भी इसे खारिज नहीं किया जा सकता, जो गांव बॉर्डर के नजदीक हैं, उनमें ज्यादा खतरा है, ऐसे इलाकों को हमने अलर्ट किया है
पानीपत: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा अपने पानीपत के समालखा पहुंचे
भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने काबुल से 120 से अधिक भारतीय अधिकारियों के साथ उड़ान भरी है. कर्मचारियों को बीती देर शाम एयरपोर्ट के सुरक्षित इलाकों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया
भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने काबुल से 120 से अधिक भारतीय अधिकारियों के साथ उड़ान भरी है, कर्मचारियों को कल देर शाम हवाई अड्डे के सुरक्षित इलाकों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया था: सूत्र
पश्चिम बंगाल: पुलिस ने स्थानीय विधायक शंकर घोष सहित सिलीगुड़ी के 30 भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी 'युवा संकल्प यात्रा' से पहले पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार किया
भारत में कोविड के 154 दिन में सबसे कम केस, 24 घंटे में 25166 मामले
ICC T20 World Cup: भारत 2024 में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगा
भारत 24 अक्टूबर को आईसीसी T20 विश्व कप में दुबई में पाकिस्तान के साथ खेलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत ने अफगान आवेदकों के लिए वीजा की नई श्रेणी पेश की
अफगानिस्तान में मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार को भारत आने के इच्छुक अफगानों के आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी की घोषणा की
भारतीय अधिकारियों को लेकर काबुल से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान गुजरात के जामनगर में लैंड किया है.
भारत ने अफगानिस्तान से राजनयिकों, नागरिकों को सुरक्षित निकाला
भारत ने मंगलवार को अफगानिस्तान के राजनयिकों सहित 150 से अधिक नागरिकों को तालिबान के कब्जे से बाहर निकाल लिया. सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान सी-17 150 यात्रियों को लेकर काबुल हवाईअड्डे से भारत के लिए रवाना हो गया है.
यूपी विधानमंडल की कार्यवाही कल तक स्थागित
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दल एसपी और कांग्रेस ने विधान भवन के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दिल्ली के CM केजरीवाल उत्तराखंड में
उत्तराखंड को दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे, ठीक व्यवस्था की जाए तो जितने लोग आते हैं उससे 10 गुना अधिक लोग दर्शन करने आएंगे. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी
दिल्ली के CM
राहुल गांधी केरल में
देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. मैं उनके प्रदर्शन को पूरी तरह समझता हूं. ये कृषि कानून मूल रूप से भारतीय कृषि क्षेत्र की रीढ़ को नष्ट कर देंगे. हमारा कृषि क्षेत्र किसानों की बजाय 2-3 बड़े उद्योगपतियों के हाथ में चला जाएगा
बिहार: पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पटना साहिब गुरुद्वारा के पास कंगन घाट पानी में डूब गया है.
अफगानिस्तान के लोग मदद मांगने के लिए प्लेटफॉर्म का इस्तेमालकर रहे - ट्विटर
अफगानिस्तान में स्थिति तेजी से विकसित हो रही है. हम देश में लोगों को मदद लेने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए भी देख रहे हैं. लोगों को सुरक्षित रखना ट्विटर की प्राथमिकता है और हम सतर्क हैं. हम अपने नियमों को सक्रिय रूप से लागू करना और ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट की समीक्षा करना जारी रखेंगे, विशेष रूप से हिंसा के महिमामंडन, और स्पैम के खिलाफ.
जर्मनी ने अफगानिस्तान के लिए विकास सहायता रोकी - रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, जर्मनी ने अफगानिस्तान के लिए विकास सहायता रोक दी है. 15 अगस्त को काबुल को कब्जे में लेने के बाद तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया है.
हमारी जमीन का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे - तालिबान
तालिबान ने 17 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम अपने पड़ोसियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपने क्षेत्र का इस्तेमाल दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे. वैश्विक समुदाय को निश्चिंत होना चाहिए कि हम प्रतिबद्ध हैं कि आपको हमारी धरती से किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)