advertisement
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. अब आज उसी उपचुनाव के नतीजे आने जा रहे हैं.
झारखंड में कल 7 नए कोविड मामले और 18 रिकवरी दर्ज की गई सक्रिय मामलो की संख्या 97 है
मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार 2 नवंबर) को होगी. बीजेपी और कांग्रेस को भरोसा है कि चारों स्थानों पर उनके उम्मीदवारों की जीत होगी
30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. अब आज उसी उपचुनाव के नतीजे आने जा रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
दादरा व नगर हवेली
मंडी, हिमाचल प्रदेश
खंडवा, मध्य प्रदेश
इन 29 विधानसभा सीटों पर हुए थे उपचुनाव
असम- 5
बंगाल- 4
एमपी- 3
मेघालय- 3
हिमाचल- 3
राजस्थान-2
बिहार-2
कर्नाटक- 2
आंध्र प्रदेश- 1
हरियाणा- 1
महाराष्ट्र- 1
मिजोरम- 1
तेलंगाना- 1
मध्यप्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए आज मतगणना जारी है. मतगणना को देखते हुए कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के अधिकारी और जवान तैनात हैं.
मतगणना को लेकर 2 हॉल में 7-7 टेबल यानी 14 टेबल लगाई जाएगी, डाक मतपत्रों की अलग से गिनती होगी. मतगणना में सम्बंधित विधानसभा में वोटर अनुसार 22 से लेकर 32 राउंड होंगे.
मध्य प्रदेश में तीन में से दो विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस का कब्जा था. वहीं, लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था.
खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी के नंद कुमार चौहान सांसद थे, लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी ने उनके परिवार से नहीं, बल्कि बीजेपी नेता ज्ञानेश्वर पाटिल को उम्मीदवार बनाया. ज्ञानेश्वर पाटिल ओबीसी समाज से आते हैं. वहीं कांग्रेस ने राजनारायण सिंह पुरनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बिहार उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे राष्ट्रीय जनता दल ने मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओें को तैनात किया है. तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में खुद कैंप कर रहे हैं.
बिहार उपचुनाव रिजल्ट से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह को मुंगेर भेजा गया है, तेजस्वी यादव को दरभंगा. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हमारी जीत सुनिश्चित है.
तारापुर सीट पर आरजेडी ने अरुण साह को उम्मीदवार बनाया था. जबकि जेडीयू ने राजीव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश मिश्रा हैं तो एलजेपी रामविलास के चंदन कुमार भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
शुरूआती रूझान में खंडवा लोकसभा, जोबट, रैगाव और पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को बढ़त.
राजस्थान की धरियावद में ईवीएम से वोटों की काउंटिंग शुरू. कांग्रेस के नगराज मीणा आगे चल रहे हैं.
कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD को बढ़त. दूसरे राउंड की गिनती में RJD आगे है. 510 वोट से RJD ने बढ़त बनाई है. RJD के उम्मीदवार को 4926 वोट हासिल हुए हैं, वहीं JDU के उम्मीदवार को अबतक 4416 वोट मिले हैं.
बिहार की दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आरजेडी और जेडीयू में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. मुंगे के तारापुर सीट पर फिलहाल नीतीश कुमार की जेडीयू ने बढ़त बना ली है. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर तीसरे राउंड में 670 से आरजेडी आगे है. तारापुर सीट पर फर्स्ट राउंड में जेडीयू के राजीव कुमार सिंह 224 वोट से आगे हैं, आरजेडी के अरुण साह 2977 वोट और राजीव कुमार को 3201 को वोट मिले हैं.
राजस्थान के धरियावद विधानसभा में अब तक तीन राउंड की गिनती हो चुके है. जहां 1307 वोट कांग्रेस के नगराज मीणा आगे हैं. धरियावद विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 24 राउंड में पूरी होगी.
इसके अलावा उदयपुर वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में तीन राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. 1644 वोट से कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे हैं. प्रीति शक्तावत को 6052, उदय लाल डांगी को 4408, हिम्मत सिंह को 3176 और रणधीर सिंह भिंडर को 2651 वोट मिले हैं.
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने उपचुनाव में वोटों की गिनती के बीच एलजेपी सांसद चिराग पासवान पर हमला बोला है. निखिल ने कहा, "बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए उपचुनाव में कांग्रेस और एलजेपी का चिराग गुट यूं तो अकेले दम भर रही थी लेकिन हकीकत में पिछलग्गू या स्टेपनी के तौर पर वोट काटकर आरजेडी को जिताने का प्रयास कर रही थी. वैसे भी बीजेपी किसी भी चुनाव में जनता के दिए गए सर्वमान्य परिणाम का सम्मान करती है."
चुनाव आयोग ने उपचुनाव के नतीजे के बाद निकलने वाले विजय जुलूस को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मतगणना के बाद विजय जुलूस की अनुमति नहीं होगी. संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास चुनाव का प्रमाण पत्र प्राप्त हासिल करने के लिए जीतने वाले उम्मीदवार या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ 2 से अधिक व्यक्तियों को जाने की अनुमति नहीं है.
कुशेश्वरस्थान: सातवें राउंड के बाद जेडीयू को मिली 3320 वोटों की बढ़त.
मुंगेर- तारापुर विधानसभा पर चौथे राउंड के बाद आरजेडी को मिले 12624 वोट, जेडीयू को 10374 वोट मिले. 2250 मतों से आरजेडी आगे.
राजस्थान के वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 3405 वोट से आगे हैं. बीजेपी के हिम्मत सिंह झाला चौथे नंबर पर आ गए हैं. इसी सीट पर निर्दलीय उदयलाल डांगी दूसरे नंबर पर हैं. जिन्हें 8 हजार 863 वोट मिले हैं.
धरियावद में 10.30 बजे तक 10 राउंड पूरे हो गए हैं. यहां भी 7528 वोटों से कांग्रेस के नगराज मीणा आगे चल रहे हैं.
मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी 2712 वोटों से आगे है, आरजेडी को अबतक कुल 15772 वोट मिले हैं और जेडीयू को 13060 वोट. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर नौवें राउंड की गिनती के बाद JDU 7501 वोटों से आगे है.
MP की तीनों सीटों पर BJP आगे चल रही है. जोबट विधानसभा उपचुनाव में 9 वे राउंड की गिनती के बाद BJP की सुलोचना रावत 6639 वोटों से आगे हैं. वहीं नोटा तीसरे नंबर पर हैं. वहीं मध्यप्रदेश की लोकसभा सीट खांडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल 25154 वोट से आगे चल रहे हैं.
बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के ताजा रुझान के मुताबिक आरजेडी छठे राउंड के बाद 2551 मतों से आगे है, आरजेडी को 18450 वोट मिले हैं, वहीं जेडीयू 15899 वोट मिले हैं.
वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर 10 वें दौर की गिनती में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9010 मत से आगे हैं. फिलहाल 58 हजार 546 मतों की गिनती पूरी हुई है.
19270 वोट आरजेडी
28280 वोट जेडीयू
2338 वोट कांग्रेस
2846 वोट एलजेपी रामविलास
बिहार के मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी 3744 वोट से आगे है.
कुशेश्वर स्थान उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच ही पुर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जेडीयू की जीत का ऐलान किया. मांझी ने कहा, "बिहार सहित देश के तमाम मांझी/भुईयां/सदा को कुशेश्वर स्थान उपचुनाव जीत की अग्रिम बधाई. इस जीत ने बता दिया कि कौन किसके साथ है. इसे कहतें हैं मांझी की ताकत. वो कहतें हैं ना “मांझी ही बेडा पार लगाएगा”.
हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस 2 सीटों पर और बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
हरियाणा के ऐलनाबाद में हुए विधानसभा के उपचुनाव में फिलहाल INLD के अभय चौटाला सबसे आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड की मतगणना खत्म हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा दूसरे नंबर पर हैं.
बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लालू यादव की आरजेडी और नीतीश कुमार की जेडीयू में कांटे की टक्कर है. कुशेश्वरस्थान से JDU और तारापुर से RJD उम्मीदवार आगे हैं.
पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. दिनहाटा और शांतिपुर से बीजेपी के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.
3 लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी आगे है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और दादरा और नगर हवेली में शिवसेना उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में 10वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के शिशुपाल सिंह यादव आगे चल रहे हैं. वहीं अलीराजपुर के जोबट में 16वें राउंड में बीजेपी की सुलोचना रावत 12056 वोटों से आगे हैं.
जोबट सीट कांग्रेस की कलावती भूरिया की मृत्यू से खाली हुई है. जोबट सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कलावती भूरिया ने जीत दर्ज की थी. लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी मौत हो गई. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस के महेश पटेल के बीच है. बता दें कि सुलोचना रावत के ससुर अजमेरसिंह रावत कांग्रेस में थे, वो करीब 25 साल विधायक रहे. उनके निधन के बाद कांग्रेस ने उनकी बहू सुलोचना को चुनाव मैदान में उतारा था. वे यहां से तीन बार विधायक और राज्यमंत्री भी रही हैं. लेकिन फिलहाल लो बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. सुलोचना रावत, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट की मानी जाती हैं.
हिमाचल की दो विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए हैं. मंडी लोकसभा में प्रतिभा सिंह और बीजेपी के खुशाल ठाकुर के बीच टक्कर है. मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 352351 वोट के साथ आगे चल रही हैं. प्रतिभा सिंह कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं.
वहीं अर्की और जुब्बल विधानसभा में कांग्रेस आगे है. जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर बढ़त बनाए हुए हैं. आजाद प्रत्याशी चेतन बरागटा दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार नीलम तीसरे नंबर पर हैं.
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी को करारा झटका लगता दिख रहा है. धरियावद सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई है. धरियावद में कांग्रेस के नगराज मीणा ने कुल 18 हजार वोटों से जीत हासिल की है. यहां दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद मीणा हैं वहीं, बीजेपी तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा वल्लभनगर विधानसभा में भी कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे चल रही हैं. वल्लभनगर में कांग्रेस विधायक के निधन के बाद तो धरियावद में बीजेपी विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हुए हैं.
बिहार के तारापुर में 11वें चरण के बाद 3830 मतों से आरजेडी आगे जबकि कुशेश्वरस्थान में 18वें चरण के बाद 10615 मतों से जेडीयू आगे है.
तारापुर विधानसभा उपचुनाव वोटों की गिनती को लेकर आरजेडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार फिर से 2020 आम विधानसभा चुनाव की तरह तारापुर में वोटों की गिनती धीमी की जा रही है. अब चुनाव आयोग ने आरजेडी के आरोप पर जवाब दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि तारापुर में हर उम्मीदवार की शंका को दूर करते हुए वोटों की गिनती की जा रही है. पूरी निष्पक्ष तरीके से वोटों की गिनती हो रही है आयोग इसको लेकर आश्वस्त है.
असम उपचुनाव में बीजेपी ने एक सीट जीत ली है. असम की थौरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत हुई है. फिलहालबाकी 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है.
तारापुर में भी जेडीयू धीरे-धीरे अंतर कम कर रही है. 15वें राउंड के बाद आरजेडी - 41819 , जेडीयू - 40548 वोट हासिल हुए हैं. आरजेडी सिर्फ 1271 मतों से आगे है.
ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में 14 राउंड की गिनती हो चुकी है. INLD के अभय चौटाला 5046 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अभय (इनेलो) - 59878
गोबिंद ( बीजेपी+गठबंधन) - 54832
पवन ( कांग्रेस) -19645
बिहार के कुशेश्वरस्थान में आरजेडी की हार पर तेज प्रताप का गुस्सा फूटा है. तेज प्रताप ने कहा- "ये लोग सिर्फ मजा लेने आते हैं, जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव से हाथ जोड़कर पार्टी छोड़कर चले जाने का निवेदन किया."
बिहार के तारापुर में 17वें राउंड के बाद आरजेडी-जेडीयू के बीच अंतर हुआ कम, कांटे की टक्कर में आरजेडी 481 वोटों से आगे
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की सभी तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. इन तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.
तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार जिले के दिनहाटा उपचुनाव में जीत हासिल की है. साथ ही TMC ने 93,832 मतों के भारी अंतर से खरदा विधानसभा सीट जीत लिया है. इसी तरह TMC उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा उपचुनाव में 1,43,051 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. शांतिपुर विधानसभा सीट पर भी TMC आगे चल रही है.
मेघालय विधानसभा उपचुनाव में एनपीपी 2 और यूडीपी की 1 सीट पर जीत.
दिनहाटा में 1,64,089 वोट से टीएमसी ने बीजेपी को हराया. शांतिपुर में 64,675 वोट से टीएमसी ने बीजेपी को हराया. खरदाना में 93,832 वोटों से जीटी टीएमसी. गोसाबा में 1,43,051 वोटों से टीएमसी उम्मीदवार की जीत.
तारापुर में 20 वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के उम्मीदवार 1594 वोट से आगे चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की
मुंगेर - 23वें राउंड में तारापुर विधानसभा का परिणाम. आरजेडी - 61561 , जेडीयू - 61965 मत प्राप्त.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दिया
अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा
तारापुर में 27वें राउंड के बाद जेडीयू 765 वोटों से आगे, अब सिर्फ 2 राउंड बचे हैं.
बिहार में लालू यादव के चुनावी प्रचार के बाद उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीट पर जीत का सपना देख रही आरजेडी को झटका लगा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट और तारापुर विधानसभा सीट, दोनों जगह जेडीयू ने आरजेडी उम्मीदवार को हरा दिया है.
बिहार उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा पर आरजेडी की हार के बाद केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस ने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए प्रचार से उनकी पार्टी को लाभ की जगह घाटा हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)