Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू यादव के प्रचार से RJD को लाभ की जगह घाटा हुआ- पशुपति कुमार पारस

लालू यादव के प्रचार से RJD को लाभ की जगह घाटा हुआ- पशुपति कुमार पारस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p> Bypolls Result 2020 LIVE Updtes : <ins>MP, </ins>बिहार उपचुनाव के नतीजे</p></div>
i

Bypolls Result 2020 LIVE Updtes : MP, बिहार उपचुनाव के नतीजे

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. अब आज उसी उपचुनाव के नतीजे आने जा रहे हैं.

झारखंड में कोविड के 7 नए केस

झारखंड में कल 7 नए कोविड मामले और 18 रिकवरी दर्ज की गई सक्रिय मामलो की संख्या 97 है

MP उपचुनाव की मतगणना आज

मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार 2 नवंबर) को होगी. बीजेपी और कांग्रेस को भरोसा है कि चारों स्थानों पर उनके उम्मीदवारों की जीत होगी

वोटों की गिनती शुरू

30 अक्टूबर को 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. अब आज उसी उपचुनाव के नतीजे आने जा रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

3 लोकसभा सीटों के उपचुनाव पर नजर

किन 3 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं-

  • दादरा व नगर हवेली

  • मंडी, हिमाचल प्रदेश

  • खंडवा, मध्य प्रदेश

29 विधानसभा सीट कौन से हैं

इन 29 विधानसभा सीटों पर हुए थे उपचुनाव

  • असम- 5

  • बंगाल- 4

  • एमपी- 3

  • मेघालय- 3

  • हिमाचल- 3

  • राजस्थान-2

  • बिहार-2

  • कर्नाटक- 2

  • आंध्र प्रदेश- 1

  • हरियाणा- 1

  • महाराष्ट्र- 1

  • मिजोरम- 1

  • तेलंगाना- 1

मध्य प्रदेश की चार सीटों पर उपचुनाव

मध्यप्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए आज मतगणना जारी है. मतगणना को देखते हुए कर्मचारियों के अलावा सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के अधिकारी और जवान तैनात हैं.

मतगणना को लेकर 2 हॉल में 7-7 टेबल यानी 14 टेबल लगाई जाएगी, डाक मतपत्रों की अलग से गिनती होगी. मतगणना में सम्बंधित विधानसभा में वोटर अनुसार 22 से लेकर 32 राउंड होंगे.

मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में तीन में से दो विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस का कब्जा था. वहीं, लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था.

खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी के नंद कुमार चौहान सांसद थे, लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी ने उनके परिवार से नहीं, बल्कि बीजेपी नेता ज्ञानेश्वर पाटिल को उम्मीदवार बनाया. ज्ञानेश्वर पाटिल ओबीसी समाज से आते हैं. वहीं कांग्रेस ने राजनारायण सिंह पुरनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बिहार में दो सीटों पर नतीजे से पहले लालू यादव का बयान

बिहार उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे राष्‍ट्रीय जनता दल ने मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओें को तैनात किया है. तेजस्‍वी यादव दरभंगा जिले में खुद कैंप कर रहे हैं.

बिहार उपचुनाव रिजल्ट से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह को मुंगेर भेजा गया है, तेजस्वी यादव को दरभंगा. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हमारी जीत सुनिश्चित है.

तारापुर सीट पर आरजेडी ने अरुण साह को उम्मीदवार बनाया था. जबकि जेडीयू ने राजीव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश मिश्रा हैं तो एलजेपी रामविलास के चंदन कुमार भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

MP: सभी सीटों पर BJP आगे

शुरूआती रूझान में खंडवा लोकसभा, जोबट, रैगाव और पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को बढ़त.

राजस्थान में कांग्रेस आगे

राजस्थान की धरियावद में ईवीएम से वोटों की काउंटिंग शुरू. कांग्रेस के नगराज मीणा आगे चल रहे हैं.

बिहार उपचुनाव का हाल- आरजेडी को फिलहाल बढ़त

कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD को बढ़त. दूसरे राउंड की गिनती में RJD आगे है. 510 वोट से RJD ने बढ़त बनाई है. RJD के उम्मीदवार को 4926 वोट हासिल हुए हैं, वहीं JDU के उम्मीदवार को अबतक 4416 वोट मिले हैं.

बिहार- मुंगेर के तारापुर में जेडीयू आगे,कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD को बढ़त

बिहार की दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आरजेडी और जेडीयू में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. मुंगे के तारापुर सीट पर फिलहाल नीतीश कुमार की जेडीयू ने बढ़त बना ली है. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर तीसरे राउंड में 670 से आरजेडी आगे है. तारापुर सीट पर फर्स्ट राउंड में जेडीयू के राजीव कुमार सिंह 224 वोट से आगे हैं, आरजेडी के अरुण साह 2977 वोट और राजीव कुमार को 3201 को वोट मिले हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव नतीजे लाइव

राजस्थान के धरियावद विधानसभा में अब तक तीन राउंड की गिनती हो चुके है. जहां 1307 वोट कांग्रेस के नगराज मीणा आगे हैं. धरियावद विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 24 राउंड में पूरी होगी.

इसके अलावा उदयपुर वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में तीन राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. 1644 वोट से कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे हैं. प्रीति शक्तावत को 6052, उदय लाल डांगी को 4408, हिम्मत सिंह को 3176 और रणधीर सिंह भिंडर को 2651 वोट मिले हैं.

बिहार उपचुनाव रुझान - बीजेपी का चिराग पर निशाना

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने उपचुनाव में वोटों की गिनती के बीच एलजेपी सांसद चिराग पासवान पर हमला बोला है. निखिल ने कहा, "बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए उपचुनाव में कांग्रेस और एलजेपी का चिराग गुट यूं तो अकेले दम भर रही थी लेकिन हकीकत में पिछलग्गू या स्टेपनी के तौर पर वोट काटकर आरजेडी को जिताने का प्रयास कर रही थी. वैसे भी बीजेपी किसी भी चुनाव में जनता के दिए गए सर्वमान्य परिणाम का सम्मान करती है."

बिहार उपचुनाव : कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू छठें राउंड के बाद आगे

उपचुनाव में जीत के बाद विजय जुलूस की इजाजत नहीं

चुनाव आयोग ने उपचुनाव के नतीजे के बाद निकलने वाले विजय जुलूस को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मतगणना के बाद विजय जुलूस की अनुमति नहीं होगी. संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास चुनाव का प्रमाण पत्र प्राप्त हासिल करने के लिए जीतने वाले उम्मीदवार या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ 2 से अधिक व्यक्तियों को जाने की अनुमति नहीं है.

Bihar byelection: बिहार में कांटे की टक्कर

कुशेश्वरस्थान: सातवें राउंड के बाद जेडीयू को मिली 3320 वोटों की बढ़त.

मुंगेर- तारापुर विधानसभा पर चौथे राउंड के बाद आरजेडी को मिले 12624 वोट, जेडीयू को 10374 वोट मिले. 2250 मतों से आरजेडी आगे.

राजस्थान उपचुनाव- कांग्रेस की बढ़त

राजस्थान के वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 3405 वोट से आगे हैं. बीजेपी के हिम्मत सिंह झाला चौथे नंबर पर आ गए हैं. इसी सीट पर निर्दलीय उदयलाल डांगी दूसरे नंबर पर हैं. जिन्हें 8 हजार 863 वोट मिले हैं.

धरियावद में 10.30 बजे तक 10 राउंड पूरे हो गए हैं. यहां भी 7528 वोटों से कांग्रेस के नगराज मीणा आगे चल रहे हैं.

Bihar Bypolls: कुशेश्वरस्थान में आठवें दौर की गिनती के बाद जेडीयू 5367 वोटों के बड़े अंतर से आगे.

Bihar Bypolls: तारापुर विधानसभा सीट पर RJD को बढ़त

मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी 2712 वोटों से आगे है, आरजेडी को अबतक कुल 15772 वोट मिले हैं और जेडीयू को 13060 वोट. वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर नौवें राउंड की गिनती के बाद JDU 7501 वोटों से आगे है.

Madhya Pradesh Byelection Results

MP की तीनों सीटों पर BJP आगे चल रही है. जोबट विधानसभा उपचुनाव में 9 वे राउंड की गिनती के बाद BJP की सुलोचना रावत 6639 वोटों से आगे हैं. वहीं नोटा तीसरे नंबर पर हैं. वहीं मध्यप्रदेश की लोकसभा सीट खांडवा में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल 25154 वोट से आगे चल रहे हैं.

Bihar Bypoll Result: तारापुर में आरजेडी आगे 

बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के ताजा रुझान के मुताबिक आरजेडी छठे राउंड के बाद 2551 मतों से आगे है, आरजेडी को 18450 वोट मिले हैं, वहीं जेडीयू 15899 वोट मिले हैं.

वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर 10 वें दौर की गिनती में जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 9010 मत से आगे हैं. फिलहाल 58 हजार 546 मतों की गिनती पूरी हुई है.

  • 19270 वोट आरजेडी

  • 28280 वोट जेडीयू

  • 2338 वोट कांग्रेस

  • 2846 वोट एलजेपी रामविलास

राजस्थान के धरियावद में 16 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा करीब 16 हजार वोट से आगे

बिहार : मुंगेर के तारापुर सीट पर सातवें राउंड में 3744 वोट से RJD आगे

बिहार के मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की गिनती के बाद आरजेडी 3744 वोट से आगे है.

बिहार : उपचुनाव के नतीजे से पहले जेडीयू का आरजेडी पर निशाना

Bihar Bypoll Results: जीतन राम मांझी ने JDU के जीत का किया ऐलान

कुशेश्वर स्थान उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच ही पुर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जेडीयू की जीत का ऐलान किया. मांझी ने कहा, "बिहार सहित देश के तमाम मांझी/भुईयां/सदा को कुशेश्वर स्थान उपचुनाव जीत की अग्रिम बधाई. इस जीत ने बता दिया कि कौन किसके साथ है. इसे कहतें हैं मांझी की ताकत. वो कहतें हैं ना “मांझी ही बेडा पार लगाएगा”.

राजस्थान के प्र​तापगढ़ जिले की धरियावद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नागराज मीणा जीते

हिमाचल में कांग्रेस दो सीटों पर आगे

हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस 2 सीटों पर और बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा में अभय चौटाला आगे

हरियाणा के ऐलनाबाद में हुए विधानसभा के उपचुनाव में फिलहाल INLD के अभय चौटाला सबसे आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड की मतगणना खत्म हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा दूसरे नंबर पर हैं.

बिहार में एक सीट पर JDU तो एक पर RJD आगे 

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में लालू यादव की आरजेडी और नीतीश कुमार की जेडीयू में कांटे की टक्कर है. कुशेश्वरस्थान से JDU और तारापुर से RJD उम्मीदवार आगे हैं.

बंगाल उपचुनाव नतीजे: चारों सीट पर TMC जीत के करीब

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है.

पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. दिनहाटा और शांतिपुर से बीजेपी के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

3 लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी आगे है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और दादरा और नगर हवेली में शिवसेना उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Madhya Pradesh Byelection Result

मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में 10वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के शिशुपाल सिंह यादव आगे चल रहे हैं. वहीं अलीराजपुर के जोबट में 16वें राउंड में बीजेपी की सुलोचना रावत 12056 वोटों से आगे हैं.

जोबट सीट कांग्रेस की कलावती भूरिया की मृत्यू से खाली हुई है. जोबट सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कलावती भूरिया ने जीत दर्ज की थी. लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी मौत हो गई. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस के महेश पटेल के बीच है. बता दें कि सुलोचना रावत के ससुर अजमेरसिंह रावत कांग्रेस में थे, वो करीब 25 साल विधायक रहे. उनके निधन के बाद कांग्रेस ने उनकी बहू सुलोचना को चुनाव मैदान में उतारा था. वे यहां से तीन बार विधायक और राज्यमंत्री भी रही हैं. लेकिन फिलहाल लो बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. सुलोचना रावत, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट की मानी जाती हैं.

बिहार : RJD का आरोप

हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस तीनों सीट पर आगे

हिमाचल की दो विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए हैं. मंडी लोकसभा में प्रतिभा सिंह और बीजेपी के खुशाल ठाकुर के बीच टक्‍कर है. मंडी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रतिभा सिंह 352351 वोट के साथ आगे चल रही हैं. प्रतिभा सिंह कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं.

वहीं अर्की और जुब्बल विधानसभा में कांग्रेस आगे है. जुब्‍बल कोटखाई में कांग्रेस प्रत्‍याशी रोहित ठाकुर बढ़त बनाए हुए हैं. आजाद प्रत्‍याशी चेतन बरागटा दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार नीलम तीसरे ‍नंबर पर हैं.

Rajasthan Bypoll Results: बीजेपी को झटका

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी को करारा झटका लगता दिख रहा है. धरियावद सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई है. धरियावद में कांग्रेस के नगराज मीणा ने कुल 18 हजार वोटों से जीत हासिल की है. यहां दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद मीणा हैं वहीं, बीजेपी तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा वल्लभनगर विधानसभा में भी कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे चल रही हैं. वल्लभनगर में कांग्रेस विधायक के निधन के बाद तो धरियावद में बीजेपी विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हुए हैं.

बिहार उचुनाव नतीजे: कुशेश्वरस्थान में 18वें राउंड के बाद 10615 वोटों से जेडीयू आगे

बिहार के तारापुर में 11वें चरण के बाद 3830 मतों से आरजेडी आगे जबकि कुशेश्वरस्थान में 18वें चरण के बाद 10615 मतों से जेडीयू आगे है.

बिहार उपचुनाव:RJD के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब

तारापुर विधानसभा उपचुनाव वोटों की गिनती को लेकर आरजेडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार फिर से 2020 आम विधानसभा चुनाव की तरह तारापुर में वोटों की गिनती धीमी की जा रही है. अब चुनाव आयोग ने आरजेडी के आरोप पर जवाब दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि तारापुर में हर उम्मीदवार की शंका को दूर करते हुए वोटों की गिनती की जा रही है. पूरी निष्पक्ष तरीके से वोटों की गिनती हो रही है आयोग इसको लेकर आश्वस्त है.

असम उपचुनाव | थौरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत

असम उपचुनाव में बीजेपी ने एक सीट जीत ली है. असम की थौरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत हुई है. फिलहालबाकी 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है.

बिहार के कुशेश्वरस्थान में 23 वें राउंड की गिनती हुई खत्म,जेडीयू की जीत पक्की

बिहार उपचुनाव:तारापुर विधानसभा में आरजेडी आगे,लेकिन अंतर हुआ कम

तारापुर में भी जेडीयू धीरे-धीरे अंतर कम कर रही है. 15वें राउंड के बाद आरजेडी - 41819 , जेडीयू - 40548 वोट हासिल हुए हैं. आरजेडी सिर्फ 1271 मतों से आगे है.

हरियाणा उपचुनाव: अभय चौटाला जीत की ओर

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में 14 राउंड की गिनती हो चुकी है. INLD के अभय चौटाला 5046 वोटों से आगे चल रहे हैं.

अभय (इनेलो) - 59878

गोबिंद ( बीजेपी+गठबंधन) - 54832

पवन ( कांग्रेस) -19645

बंगाल उपचुनाव: गोसाबा और दिनहाटा में टीएमसी की जीत, बाकी दो में बढ़त

Bihar Byelection Results: कुशेश्वरस्थान में आरजेडी की हार पर तेज प्रताप का गुस्सा फूटा

बिहार के कुशेश्वरस्थान में आरजेडी की हार पर तेज प्रताप का गुस्सा फूटा है. तेज प्रताप ने कहा- "ये लोग सिर्फ मजा लेने आते हैं, जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव से हाथ जोड़कर पार्टी छोड़कर चले जाने का निवेदन किया."

Bihar Byelection Results:तारापुर में 17वें राउंड के बाद आरजेडी मात्र 481 वोटों से आगे

बिहार के तारापुर में 17वें राउंड के बाद आरजेडी-जेडीयू के बीच अंतर हुआ कम, कांटे की टक्कर में आरजेडी 481 वोटों से आगे

Himachal pradesh Byelection Results: कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की सभी तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. इन तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.

Bengal Bypoll results: दिनहाटा, गोसाबा और करदाही में टीएमसी की जीत

तृणमूल कांग्रेस ने कूचबिहार जिले के दिनहाटा उपचुनाव में जीत हासिल की है. साथ ही TMC ने 93,832 मतों के भारी अंतर से खरदा विधानसभा सीट जीत लिया है. इसी तरह TMC उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा उपचुनाव में 1,43,051 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. शांतिपुर विधानसभा सीट पर भी TMC आगे चल रही है.

मेघालयः  NPP ने 2 सीटें जीतीं, UDP को एक सीट.

मेघालय विधानसभा उपचुनाव में एनपीपी 2 और यूडीपी की 1 सीट पर जीत.

पश्चिम बंगाल में सभी 4 विधानसभा सभा सीटों पर उपचुनाव में टीएमसी ने जीत दर्ज की.

दिनहाटा में 1,64,089 वोट से टीएमसी ने बीजेपी को हराया. शांतिपुर में 64,675 वोट से टीएमसी ने बीजेपी को हराया. खरदाना में 93,832 वोटों से जीटी टीएमसी. गोसाबा में 1,43,051 वोटों से टीएमसी उम्मीदवार की जीत.

कुशेश्वर स्थान के बाद अब तारापुर में जेडीयू को बढ़त

तारापुर में 20 वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के उम्मीदवार 1594 वोट से आगे चल रहे हैं.

पीएम मोदी ने बिल गेट्स से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की

 तारापुर विधानसभा उपचुनाव में 404 मतों से जदयू आगे

मुंगेर - 23वें राउंड में तारापुर विधानसभा का परिणाम. आरजेडी - 61561 , जेडीयू - 61965 मत प्राप्त.

अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दिया

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी का ऐलान किया

अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा

बिहार की तारापुर विधानसभा सीट पर जेडीयू-आरजेडी में कड़ी टक्कर

तारापुर में 27वें राउंड के बाद जेडीयू 765 वोटों से आगे, अब सिर्फ 2 राउंड बचे हैं.

उपचुनाव नतीजे: बिहार के दोनों विधानसभा सीट पर RJD की हार

बिहार में लालू यादव के चुनावी प्रचार के बाद उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीट पर जीत का सपना देख रही आरजेडी को झटका लगा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट और तारापुर विधानसभा सीट, दोनों जगह जेडीयू ने आरजेडी उम्मीदवार को हरा दिया है.

लालू यादव के प्रचार से RJD को लाभ की जगह घाटा हुआ- पशुपति कुमार पारस

बिहार उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा पर आरजेडी की हार के बाद केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस ने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए प्रचार से उनकी पार्टी को लाभ की जगह घाटा हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Nov 2021,07:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT