Home News India जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोविड वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
जायडस कैडिला की 3 डोज वाली कोविड वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
यहां पढ़िए देश और दुनिया की बड़ी खबरें
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null
✕
advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए यहां पढें लेटेस्ट अपडेट. अफगानिस्तान से क्या है ताजा हालात, और कोरोना से किस तरह लड़ रही है दुनिया? मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल की दुनिया तक हर खबर की एक-एक अपडेट..
अवंतीपोरा में मुठभेड़, एक आंतकी ढेर
अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी है.
थाना बहजोई पुलिस और सर्विलांस एसओजी की टीम के द्वारा एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है. 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 2 लोग फरार हैं, इनके द्वारा आधार कार्ड बनाने की फर्जी आईडी जनरेट करके फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे
दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
गुजरात: सूरत में कपड़ा बाजार को भी अफगानिस्तान में अराजकता के चलते नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
24 घंटे में कोरोना के 36571 केस, एक्टिव केस 150 दिन में सबसे कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 36,571 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है.
19 अगस्त तक कुल 50,26,99,702 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से कल 18,86,271 सैंपल्स टेस्ट किए गए
जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में पुलिस और सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को मार गिराया है, अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे गए हैं, ऑपरेशन जारी है.
देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 57.22 करोड़ (57,22,81,488) के पार पहुंचा, पिछले 24 घंटों में 54,71,282 डोज लगाई गईं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जॉनसन एंड जॉनसन ने 12-17 वर्ष की आयु के किशोरों पर भारत में अपने COVID-19 वैक्सीन के स्टडी के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) को एक आवेदन प्रस्तुत किया है.
COVID-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने कुल 19 FIR दर्ज किये हैं. विले पार्ले, खेरवाड़ी, माहिम, शिवाजी पार्क, दादर, चेंबूर, गोवंडी पुलिस थानों में सात अलग-अलग FIR दर्ज किये गए हैं.
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा : ओवैसी
धार्मिक पर्यटन से रोजगार पैदा होगा, यह सुनिश्चित करेगा कि आने वाली पीढ़ियां परंपरा से जुड़ी रहें: पीएम मोदी
हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
COVID-19: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 57 नए मामले , 46 ठीक और 0 मौतें,अब कुल 459 सक्रिय मामले
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में वाहन पलटने से 12 मजदूरों की मौत
पीटीआई ने पुलिस के से बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए ले जा रहे वाहन के पलट जाने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर हवाई अड्डे का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा
इनकार नहीं कर सकते कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई - सिसोदिया
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सरकार इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा, "लेकिन केंद्र इसे छिपाना चाहता है. एलजी ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के लिए कमेटी बनाने के प्रस्ताव को फिर खारिज कर दिया था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)