advertisement
पॉलिटिक्स (Politics) से लेकर इकनॉमी तक, बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर स्पोर्ट्स तक, चाहे खबर कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी हो या दुनिया में हो रही तमाम हलचलों पर, यहां आपको मिलेंगी देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के ताजा अपडेट.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरु पर्व के मौक पर संदेश जारी करते हुए सिख समुदाय को बधाई दी. उन्होंने कहा, "गुरु नानक देव जी का समता, शांति और सेवा का संदेश आज भी उतना ही अहम है, जितना पांच शताब्दी पहले था. अमेरिका और दुनिया में सिख, अपने आसपास के समुदायों को मजबूती देते आ रहे हैं."
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखकर लखनऊ में डीजीपी और आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल न होने की अपील की है. इस कॉन्फ्रेंस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनके बेटे पर लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.
इंदौर स्वच्छता शहर में पांचवी बार देश में नंबर-वन आया है. इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति ने इंदौर शहर का सम्मानित किया.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने MSP को कानूनी दर्जा दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखा है. बता दें यह किसान संगठनों की एक प्रमुख मांग रही है.
करतारपुर साहिब कॉरिडोर के दोबारा शुरू होने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तारीफ की है. उन्होंने कहा की "कॉरिडोर पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कोशिशें के चलते दोबारा शुरू हो पाया है."
स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड, 2021 में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य को सम्मानित किया. इस उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लोगों की स्वच्छता के प्रति उत्साह को दिया.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली को 24 नवंबर को तलब किया है. गवली को ईडी का यह तीसरा समन है.
भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोवा में शुरू हो गया. पहली बार OTT प्लेटफॉर्म भी होंगे हिस्सा होंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि "29 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा. सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों पर भी चर्चा होगी."
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि "आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और नई टीमों के शामिल होने से यह और रोमांचक होगा. नया कॉम्बिनेशन कैसा दिखता है, यह देखने के लिए हमारे पास एक बड़ी नीलामी है"
राजस्थान के मंत्रिपरिषद की बैठक जयपुर में सीएम अशोक गहलोत के आवास पर शुरू हुई.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि वो तेलंगाना सरकार की ओर से किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे.
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से पंजीकृत लखनऊ स्थित जमीन को यूपी गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त किया जाएगा. संपत्ति 3 करोड़ रुपये की है.
कश्मीर अल्पाइन खिलाड़ी आरिफ खान ने बीजिंग में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आरिफ ने दुबई में क्वालीफाइंग अल्पाइन स्कीइंग स्पर्धा के दौरान खेलों में अपना स्थान हासिल किया. गौरतलब है कि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 4 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)